बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

उपद्रवियों के ‘गुरिल्ला वार’ से थर्राया प्रयागराज, साजिशकर्ता-मास्टरमाइंड समेत 67 गिरफ्तार

प्रयागराज। जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हिंसा भड़क गई। उपद्रवियों ने पुलिस और अर्धसैनिक बल पर पथराव किया और पीएसी के वाहन को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज का दंगाईयों को खदेड़ा। पुलिस ने 36 नामजद और 1000 अज्ञात पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर 67 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। एडीजी प्रेम प्रकाश के मुताबिक, कुछ संगठनों ने पूरी तैयारी के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। दंगाई बच्चों को आगे कर पत्थरबाजी करने के साथ गुरिल्ला वार की तरह हमला कर रहे थे।

क्या है पूरा मामला
न्ूपुर शर्मा के बयान को लेकर देश के कई शहरों में जूमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई। जिसकी आंच संगम नगरी प्रयागराज के अलावा यूपी के कई अन्य जनपदों में देखने को मिली। प्रयागराज में उपद्रवियों ने जमकर नारेबाजी की। बच्चों और महिलाओं को आगे कर सड़क पर उतर आए और पुलिस व अर्धसनिक बल पर पत्थरबाजी करने लगे। पुलिस ने बल प्रयोग किया तो दंगाईयों की तरफ से फायरिंग की गई। एडीजी प्रेम प्रकाश के वाहन को घेर लिया और पथराव कर दिया। जिससे उनका गनर घायल हो गया। डीएम और एसएसपी को भी चोंट लगी।

हिंसा में इनका हाथ
एडीजी के मुताबिक, प्रयागराज में हुई पत्थरबाजी हिंसा और बवाल के पीछे वामपंथी संगठनों, पीएफआई, आईसा और सीएए व एनआरसी आंदोलन को सपोर्ट कर रहे लोगों का हाथ है. एडीजी के मुताबिक करीब 3 घंटे के संघर्ष के बाद स्थिति पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया। उनके मुताबिक गलियों से निकलकर पुलिस के जवानों पर गोरिल्ला वार किया जा रहा था। इस मॉड्यूल में बच्चों को आगे करके पत्थरबाजी कराई जा रही थी, जिसके चलते पुलिस ने बड़े ही संयम से काम लिया और सिर्फ बड़े लोगों को ही डंडा फटकार कर भगाने का काम किया गया।

रासुका के साथ चलेगा बुलडोजर
एडीजी प्रेम प्रकाश के मुताबिक प्रयागराज में हुए बवाल और हिंसा में जिन लोगों को चिह्नित किया गया है उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपितों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सभी पर गैंगस्टर और रासुका के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही इनकी अवैध प्रार्पटी पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। एडीजी ने कहा कि, एक भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। जिन-जिन घरों से पत्थर आए, उनकी शिनाख्त करवाई जा रही है। एडीजी ने कहा हिंसा का साजिश के अघिकतर चेहरे सामने आ चुके हैं।

इन्हें किया गया चिन्हित
डीजी के मुताबिक इस सुनियोजित हिंसा और बवाल के पीछे सोशल एक्टिविस्ट सारा अहमद, एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष शाह आलम, वामपंथी नेता डॉ. आशीष मित्तल, अटाला बड़ी मस्जिद के पेश इमाम अली अहमद समेत कई लोगों को चिह्नित किया गया है, जिन्होंने हिंसा को भड़काने का काम किया है। एडीजी ने साफ तौर पर कहा है कि बवाल और हिंसा करने के साथ ही अराजकता फैलाने वालों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है। ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।

तैनात रहेगी फोर्स
एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने कहा है कि प्रयागराज के अटाला इलाके में हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद यहां पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। यह पुलिस फोर्स अगले कुछ दिनों तक तैनात रहेगी। पुलिस के आलाधिकारी हिंसरग्रस्त इलाकों में दौराकर वहां के लोगों से बातचीत कर शांति का प्रयास कर रहे हैं। एडीजी ने कहा कि, कोई भी निर्दोष जेल नहीं भेजा जाएगा। साथ ही दोषी कितनी भी बड़ी पहुंच क्यों न रखता हो उसे हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities