कानपुरः कानपुर के सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत पांच पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। विधायक इरफान सोलंकी पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस इरफान की अवैध संपत्तियों की जांच कर रही है। गैंगेस्टर की कार्रवाई के बाद पुलिस अवैध संपत्त्यिं पर बुलडोजर चलाने के तैयारी कर रही है। इरफान पर 17 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। आने वाले दिनों में इरफान पर और भी कई मुकदमें दर्ज हो सकते हैं।
सपा विधायक इरफान सोलंकी पर विवादित प्लाट पर बनी झोपड़ी में आग लगाने, फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने, बांग्लादेशी नागरिक को प्रमाण पत्र देने, रंगदारी मांगने, मोरंग कारोबारी की 400 गज जमीन पर कब्जा करने, पुलिस से अभद्रता करने समेत गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। पिछले दो महीनों में इरफान सोलंकी पर 6 मुकदमे दर्ज हुए हैं। पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई में विधायक इरफान सोलंकी, भाई रिजवान सोलंकी, विधायक के गुर्गे हिस्ट्रीशीटर इजराइ आटे वाला, शौकत अली, मोहम्मद शरीफ को आरोपी बनाया है। इरफान को इस गैंग का लीडर बनाया है।
पुलिस विधायक इरफान सोलंकी की अवैध संपत्तियों को चिन्हित कराएगी। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद गैंगेस्टर के तहत संपत्तियों के जब्तीकरण और बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी। विधायक के साथ बड़ी संख्या में बिल्डर और कारोबारी जमीन का काम करते थे। पुलिस की जांच में ऐसे कई नामी बिल्डर और कारोबारियों के नाम सामने आ रहे हैं। कानपुर के बड़े बिल्डरों में शामिल हाजी वसी पर कानपुर हिंसा में फंडिंग करने के आरोप लगे थे। हाजी वसी और उसके दोनों बेटे कमर आलम और अब्दुल रहमान विधायक के साथ जमीन का काम करते थे।
जानकारी के मुताबिक सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी के नाम पर हमराज कंस्ट्रक्शन कंपनी थी। हाजी वसी इस कंपनी में निदेशक था। इस कंपनी के जरिए कौन-कौन सी संपत्तियां बनाई गई हैं। पुलिस उसका ब्यौरा खंगालने में जुटी है। वहीं विधायक के भाई रिजवान का भी पुरान आपराधिक इतिहास है। रिजवान उन्नाव जिले से भू माफिया घोषित किया जा चुका था। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस जल्द ही उन्नाव पुलिस से संपर्क करेगी।