sexual harassment: अंतराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ियों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष (President of Wrestling Federation) बृजभूषण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। देश को पदक दिलाने वाले विनेश फोगाट (vinesh fogat) ने अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (brajbhushan sharan singh) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। विनेश का कहना है कि राष्ट्रीय कैंपों में कोच और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष महिला प्लेयरों का यौन शोषण किया है। खिलाड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।
टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पूनिया और रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली साक्षी मलिक ने भी विनेश फोगाट का समर्थन किया है। वनेश ने अपना दुख बयां करते हुए कहा कि टोक्यो ओलंपिक के बाद मुझे फेडरेशन और बृजभूषण सिंह ने देशद्रोही बना दिया था। अध्यक्ष ने बोला कि मैं खोटा सिक्का हूं। इसका क्या मतलब होता है वो पूरा देश जानता है।
विनेश ने आगे कहा कि टोक्यो ओलंपिक में हारने वाले खिलाड़ियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। जो उस टाइम पर कोच थे उनसे जबरदस्ती पेपर पर साइन करवाए गए।मेरे खिलाफ गलत बातें लिखी गईं और जब मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि फेडरेशन ने जबरदस्ती साइन करवाए हैं।महिला खिलाड़ियों के चीफ कोच को अध्यक्ष बृजभूषण सिंह से डर लगता है।