बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दान कर दी जमीन, बैंक में जमा है मात्र 35,250 रुपये का कैश, उनके पास नहीं है कोई निजी वाहन

ई दिल्ली। देभभर में ईडी की रेड के बाद नेता, कारोबारियों के घर से करोड़ों का कैश मिल रहा है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास बैंक में जमा राशि मात्र 35,250 रुपये है। पीएमओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़ी एक अहम जानकारी शेयर की है। जिसमें बताया गया है कि, उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है। पीएम मोदी ले गांधीनगर स्थित अपने जमीन के टुकड़े को दान में दे दिया है। उनके पास 2.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है। यह संपत्ति ज्यादातर बैंक डिपॉजिट और सेविंग के रूप में है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि एक इमानदार के नेता के तौर पर है। 2014 में जब वह प्रधानमंत्री चुने गए, तब उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री गुजरात जो पैसा वेतन के तौर पर मिला था, उसे गरीब बच्चियों को दे दिया था। अब पीएमओ पीएमओ की वेबसाइट पर जारी घोषणा में कहा गया है कि, ’अचल संपत्ति सर्वे नंबर 401/। तीन अन्य मालिकों के साथ संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था और हर एक मालिक के पास जमीन का 25 फीसदी का हिस्सा था। यह अब स्वामित्व में नहीं है क्योंकि इसे दान कर दिया गया है।

पीएमओ ने जानकारी दी है कि, 31 मार्च 2022 तक की घोषणा के अनुसार, प्रधान मंत्री के पास 35,250 रुपये कैश है। 9,05,105 रुपये पोस्ट ऑफिस के पास नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में डिपॉजिट है और जीवन बीमा पॉलिसियों में 1,89,305 रुपये हैं। पीएम मोदी की चल संपत्ति मार्च 2021 के अंत में 1,97,68,885 रुपये से 26.13 लाख रुपये बढ़कर मार्च 2022 के अंत में 2,23,82,504 रुपये हो गई। उन्होंने किसी भी बॉन्ड या म्यूचुअल फंड के शेयरों में निवेश नहीं किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कोई निजी वाहन भी नहीं हैं। ज्वैलरी की बात करें, तो पीएमओ की घोषणा के अनुसार, पीएम मोदी के पास 1.73 लाख रुपये की चार सोने की अंगूठियां हैं।  प्रधानमंत्री मोदी के अलावा उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों ने अपनी चल-अचल संपत्ति की जानकारी दी है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities