National Executive Meeting: दिल्ली में बीजेपी (BJP) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (National Executive Meeting) का आयोजन हो रहा है। कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा में लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रोड शो किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों ने फूलों की बारिश की, वहीं बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर पहुंचे, जहां पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है। इस वर्ष 09 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके साथ ही 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनावी एजेंडा (Election agenda) तय किया जाएगा।
इस बैठक में लोकसभा और विधानसभा का एजेंडा तय किया जाना है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता इस बैठक में भाग ले रहे हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद पार्टी की ये पहली बड़ी बैठक है। इस बैठक में देश के मौजूदा मुद्दों और पार्टी के भीतर संगठनात्मक मुद्दों पर भी ध्यान दिया जाएगा।
बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक हुई। जबकि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार शाम चार बजे से 17 जनवरी की शाम चार बजे तक एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में होगी।