Prime Minister Security Breach: कर्नाटक के हुबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रोड शो (Road Show) कर रहे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। लाल रंग का स्वेटर पहने युवक सुरक्षा घेरे को तोड़कर गाड़ी के पास पहुंच गया। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे दबोच लिया और किनारे कर दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला आगे निकल गया। वहीं हुबली के पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा में चूक की बात से इंकार किया है।
रोड शो के दौरान एक शख्स अचानक उनके वाहन के नजदीक पहुंच गया। व्यक्ति ने पीएम मोदी को माला पहनाना चाह रहा था। व्यक्ति को पीएम की तरफ आता देख, सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और उसे बीच में ही रोक दिया। उसे तत्काल पीएम के काफिले से दूर किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26वें युवा राष्ट्रीय महोत्सव (Youth National Festival) का उद्धघाटन करने से पहले से रोड कर रहे थे। इस दौरान रोड के दोनों तरफ लोग लाइन लगाकर कतारों में खड़े थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रनिंग बोर्ड पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। उनको देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा थी। लोग फूलों की बारिश कर रहे थे।
कर्नाटक भाजपा शासित प्रदेश है, और यहां पर मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रधानमंत्री स्वामी विवेकानंद जयंती (Swami Vivekananda Jayanti) के अवसर पर रेलवे खेल मैदान में युवा राष्ट्रीय महोत्सव का उद्धघाटन करने पहुंचे थे।