इन दिनों देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हॉलीवुड में धूम मचा रही है। इस समय एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म ‘द मैट्रिक्स रीसरेक्शन को लेकर चर्चाओं में हैं और वो लगातार फिल्म का प्रमोशन भी कर रही हैं। प्रियंका चोपड़ा ‘द मेट्रिक्स मूवीज को लेकर काफी बिजी चल रही हैं। बहुत जल्द ही वो ‘द मैट्रिक्स रीसरेक्शन’ में भी नजर आने वाली हैं। वह सोशल मीडिया पर दुनिया की मोस्ट पॉपुलर सेलेब्रिटीज में शुमार हैं। प्रियंका चोपड़ा अब नए लुक में अपने फैंस को मदहोश कर रही हैं।
प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की है। जिसमें उन्होंने ब्लैक नेट वाली ड्रेस के ऊपर ब्लैक ब्लेजर पहन रखा है। जिसमें वो बहुत ही हॉट लग रहीं हैं। साथ ही अपने गले में टाइगर प्रिंट वाला स्कार्फ भी पहने हुए हैं और कानों में बड़ी-बड़ी गोल्डन बालियां पहन रखी हैं। जिसे उन्होंने अपने हाईबन हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया है।
इस फोटो में प्रियंका एक ग्लास के पीछे खड़े होकर ऊपर की ओर कुछ देखते हुए पोज दे रही हैं। उनका ये लुक हर किसी को दीवाना बना रहा है। प्रियंका का डार्क मेकअप और बोल्ड ड्रेस वाला यह लुक सबको पसंद आ रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा है कि उनकी ड्रीम फिल्म मैट्रिक्स का रैपअप हो चुका है।