आईएएस/आईपीएस/आईआरएस और ऐसी अन्य केंद्रीय सेवाओं में पंजाब की नुमाइंदगी बढ़ाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यू.पी.एस.सी.) की तरफ से ली जातीं परीक्षाओं के लिए कोचिंग देने के लिए राज्य में 8 अति-आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने के बारे में विचार-चर्चा की..
एक उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सेवाओं खास कर यू.पी.एस.सी. द्वारा ली जाती परीक्षाओं में राज्य के घटते अनुपात पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि राज्य के नौजवानों में बेमिसाल प्रतिभा होने के बावजूद विदेश जाने की तरफ रुझान है और दूसरा राज्य में मानक कोङ्क्षचग की कमी के कारण कई नौजवान इन परीक्षाओं को पास नहीं कर पा रहे हैं।
सी.एम. भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार इस रुझान को बदलने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए पंजाब भर में ये 8 कोचिंग सैंटर खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये केंद्र नौजवानों को यू.पी.एस.सी. की परीक्षाएं पास करने के लिए मुफ्त मानक प्रशिक्षण देंगे और राज्य और केंद्र सरकार दोनों में उच्च पदों पर पहुंच कर देश की सेवा करेंगे।