पंजाब सरकार ने आज 16 एआईटीसी (आबकारी विभाग) अधिकारियों को पीसीएस में पदोन्नत किया। जिन अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है उनमें सुरिंदर कुमार गर्ग सहायक आयुक्त उत्पाद एवं कर, रणजीत सिंह सहायक आयुक्त उत्पाद एवं कर, श्रीमती सुनील बत्रा सहायक आयुक्त उत्पाद एवं कर, भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2021 सहायक आयुक्त उत्पाद एवं कर ज्योत्सना सिंह शामिल हैं:
महेश गुप्ता, हनुवंत सिंह, अंजलि सिंह, मनप्रीत कौर, मनीष नायर, हरप्रीत सिंह, हरसिमरत कौर ग्रेवाल, हरवीर कौर, शिवानी गुप्ता, मनदीप कौर, सुभी अंगरा और ऋचा गोयल।