नई दिल्ली। झारखंड में अंकिता सिंह को जिन्दा जला डालने और दिल्ली के संगम विहार में नैना मिश्रा को सरेआम गोली मारने के बाद अब उत्तर प्रदेश से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने 1990 के कश्मीरी हिन्दू नरसंहार के जख्मों को कुरेद दिया है। यहां के कट्टरपंथी ने एक पिता को फोन लगाकर खुलाआम धमकी दी है। उसने कहा कि, अपनी बेटी को मेरे हवाले कर दो, नही ंतो पूरे परिवार का सिर धड़ से अलग कर दूंगा। पीड़ित पक्ष ने पुलिस में जाकर शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद हिंदू जागरण मंच की प्रांत मंत्री प्रियंका आर्य कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचीं और जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आरोपी रहीस को फिर से गिरफ्तार कर लिया है।
खेकड़ा से एक युवती को बीती 30 मई को दूसरे समुदाय का युवक बहला-फुसलाकर ले गया था। युवती के पिता ने खेकड़ा कोतवाली में पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई थी। एक माह बीत जाने के बाद जब पुलिस युवती की बरामदगी नहीं कर पाई तो हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने इसे लव जिहाद का मामला बताकर आठ जुलाई को खेकड़ा कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया था। पुलिस ने 12 जुलाई को युवती को कलियर से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया था। 15 जुलाई को पुलिस ने युवती के कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर युवती को परिजनों के सुपुर्द करने के साथ ही आरोपी को जेल भेज दिया था।
युवती के पिता ने बताया है कि 18 जुलाई को बेटी और अपनी पत्नी के साथ स्कूटर से दिल्ली की तरफ जा रहा था। इसी बीच गाजियाबाद का निवासी मोहम्मद रहीस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। लड़की के पिता ने बताया है कि रहीस उनकी बीवी से कहा कि ‘अपनी बेटी को मेरे पास भेज दो, नहीं तो तुम्हारा और तुम्हारे पति का सर तन से जुदा कर दूंगा’। इस धमकी के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से इंकार किया। जिस पर हिन्दूवादी संगठन के लोग आ गए। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया।
युवती के पिता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि हंगामा देखकर मौके पर लोग जमा हो गए। भीड़ को देखकर मोहम्मद रहीस वहां से भाग गया। इसके बाद से वह निरंतर उनके परिवार पर लड़की को उसके पास भेजने का दबाव बना रहा है। 23 अगस्त को उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर उसकी बेटी की अश्लील तस्वीर भी लगा दी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी बेटी एक स्कूल में टीचर थी। वहीं, मोहम्मद रहीस लड़का शुक्र बाजार में ठेला लगाता था।