Wedding ceremony: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज (Indian team batsman) केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलिवुड एक्ट्रेस (Bollywood actress) अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) सोमवार को वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं। दोनो स्टार कपल (Star couple) की शादी सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के खंडाला स्थित फार्महाउस में रचाई जा रही है। वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ 100 मेहमानों (100 guests) को आमंत्रित किया गया है। जिसमें बॉलीवुड और भारतीय टीम के साथ ही खास मेहमानों को बुलाया गया है। स्टार कपल के सात फेरे होने के बाद सुनील शेट्टी ने बेटे अहान के साथ मिलकर मीडिया कर्मियों और मेहमानों को मिठाई बांटी है।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने सात फेरे ले लिए हैं। इसके साथ ही ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। अब यह जोड़ा शाम के वक्त मीडिया के सामने आएगा और फोटो के लिए पोज देगा। राहुल सातवें क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी की है। राहुल से पहले विराट कोहली, युवराज सिंह, जहीर खान, हरभजन सिंह, मंसूर अली खान पटौदी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहसिन खान ऐसा कर चुके हैं।
अथिया और राहुल की शादी में पारंपरिक तरीके से खाना परोसा जाएगा। सभी मेहमान दक्षिण भारतीय संस्कृति के अनुसार केले के पत्ते पर खाना खाएंगे। इस शादी की तस्वीरें खींचने की जिम्मेदारी जाने-माने फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ को दी गई है। राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को फोन के बिना समारोह में आने के लिए कहा गया है। शादी में शामिल होने वाला कोई भी मेहमान फोन लेकर वहां नहीं पहुंचेगा।
राहुल और अथिया की शादी में 100 मेहमान शामिल होंगे। मेहमानों में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसके अलावा बॉलीवुड जगत की कई बड़ी हस्तियां भी शादी में शामिल होंगी। शादी के बाद राहुल और अथिया रिसेप्शन रखेंगे, जिसमें सभी मेहमानों और दोस्तों को बुलाया जाएगा।