नई दिल्लीः कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार सुबह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शक्ति स्थल समाधी पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वीरभूमि पर जाकर पिता राजीव गांधी के समाधी स्थल पर पुष्प अर्पित किए। राहुल शांतिवन पहुंच कर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी।
राहुल गांधी राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समाधी स्थल पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद राहुल गांधी विजय घाट पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के समाधी स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के समाधी स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।