नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने विनायक दामोदर सावरकर को लेकर एकबार फिर विवादित बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा कि, सावरकर अंग्रजों की मदद करते थे। जिस पर देश की सियासत गर्म है। बीजेपी ने जहां कांग्रेस पार्टी को घेर रही है तो वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी वीडी सावरकर का बहुत इज्जत करती है और वह स्वतंत्रता सेनानी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को स्वीकार नहीं करते हैं। जबकि वीर सावरकर के पौत्र ने कह कि, वह अपने दादा जी की अपमान अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में जाकर मुकदमा दर्ज करवाएंगे।
रैली के दौरान राहुल गांधी ने सावरकर पर दिया बयान
वाशिम जिले में मंगलवार को अपनी भारत जोड़ो यात्रा के तहत आयोजित एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि सावरकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रतीक हैं। सावरकर ने खुद पर एक अलग नाम से एक किताब लिखी थी और बताया था कि वह कितने बहादुर थे। कांग्रेस सांसद ने कहा था कि सावरकर को अंडमान में दो-तीन साल की जेल हुई थी। उन्होंने दया याचिकाएं लिखनी शुरू की थीं। सावर ने अंग्रेजों की हर तरह से मदद की थी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया था किवह अंग्रेजों से पेंशन लेते थे, उनके लिए काम करते थे और कांग्रेस के खिलाफ काम करते थे।
राहुल गांधी ने पढ़ा एक पत्र
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक पत्र को पढ़ा। दावा किया कि वह वीर सावरकर ने अंग्रेजों को लिखा था। राहुल ने पत्र को पढ़कर सुनाया कि सर, मैं आपके सबसे आज्ञाकारी सेवक बने रहने की विनती करता हूं। उस पर हस्ताक्षर भी किए गए थे। सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की। उन्होंने डर के मारे पत्र पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेताओं को धोखा दिया। राहुल के इस बयान के बाद बीजेपी ने बदलवार किया है तो वहीं महाराष्ट्र में भी आवाज मुखर हो गई है। ठाकरे परिवार ने राहुल के बयान से खुद को किनारे कर लिया है तो वहीं महाराष्ट्र सरकार के मंत्री राहुल गांधी के खिलाफ हल्लाबोल दिया है।
शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाएंगे शिकायत
विनायक दामोदर सावरकर (वीर सावरकर) के पोते रंजीत सावरकर अपने दादा का अपमान करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएंगे। रंजीत सावरकर ने एक न्यूज एजेंसी ए से बात करते हुए कहा यह पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी और कांग्रेस ने सावरकर का अपमान किया है, अतीत में भी उन्होंने सावरकर का अपमान किया है। रंजीत सावरकर ने कहा कि मैंने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का फैसला किया है। रंजीत सरवरकर ने यह भी कहा मैं हमारे स्वतंत्रता सेनानी का अपमान करने के लिए शिकायत दर्ज कराऊंगा।