बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का नाम हो गया लीक, जानें कौन हो सकता हैं पंजे का खेवनहार, 2024 से पहले राहुल गांधी के इस दांव से बीजेपी के अंदर मचा हड़कंप

नई दिल्ली। कांग्रेस में अगला अध्यक्ष कौन होगा इसे लेकर अभी भी कशमकश बरकरार है। अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि अध्यक्ष पद के कौन-कौन प्रत्याशी होंगे। 17 अक्टूबर को कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव होगा यूं तो इस चुनाव में कई नाम चर्चाओं में है लेकिन अभी तक किसी नाम पर मुहर नहीं लग पाई। मुकाबला अशोक गहलोत और शशि थरूर के बीच माना जा रहा है, लेकिन इस बीच राहुल गांधी के दोबारा अध्यक्ष पद संभालने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इन चर्चाओं को बल किसी और ने नहीं खुद राहुल गांधी की एक फेसबुक पोस्ट ने दिया है।

ना रुकेंगे ना झुकेंगे भारत जोड़ेंगे, राहुल गांधी की फेसबुक से हुई यह पोस्ट कई महत्वपूर्ण संकेत देती है। कई आशंकाओं को और गहरा देती है कई सवालों को और बड़ा कर देती है कि क्या राहुल पार्टी की पतवार एक बार फिर अपने हाथ में लेने जा रहे हैं। यूं तो राहुल गांधी ने यह फेसबुक पोस्ट उस वक्त किया जब राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर केरल पहुंचे और केरल में राहुल ने एक स्थानीय नौका प्रतियोगिता में भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में राहुल ने भी पतवार अपने हाथों में ली और नाविकों के साथ पतवार चलाते नजर आए उसके बाद जीतने के बाद उन्होंने फेसबुक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पतवार अपने हाथ में लेने की बात कही। इसके बाद तमाम राजनीतिक पंडित ये कयास लगाने लगे हैं कि क्या राहुल गांधी दोबारा अध्यक्ष पद संभालने के लिए तैयार हो गए हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे या नहीं अभी इस पर कुछ भी साफ नहीं है लेकिन उनकी दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत है इसमें कोई शक नहीं है। 7 राज्यों की कांग्रेस कमेटियों ने राहुल को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दिया है। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह अशोक गहलोत जैसे तमाम नेता लगातार इन कोशिशों में जुटे हैं। राहुल गांधी की अध्यक्ष का पद संभाले अशोक गहलोत तो लगातार राहुल को मनाने की कोशिशों में जुटे हैं। जिस तरह से कांग्रेस लगातार टूट रही है एक के बाद एक बड़े नेता कांग्रेस का दामन छोड़ रहे हैं। बीजेपी में जा रहे हैं और तो और जी 23 के जरिए गांधी परिवार पर पुराने कांग्रेसी कटाक्ष कर रहे हैं। उस वक्त राहुल का यह पोस्ट कई इशारे कर देता है।

12 राज्यों की 3570 किलोमीटर की यात्रा में निकले राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के जरिए कांग्रेस के पक्ष में देश का माहौल बना रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को बड़ा समर्थन भी हासिल हो रहा है इसके बाद राहुल गदगद है। पार्टी का एक बड़ा धड़ा यह मानता है कि राहुल गांधी में वो काबिलियत है कि पार्टी को दोबारा खड़ा कर सकते हैं और केवल गांधी परिवार का कोई सदस्य ही ऐसा कर सकता है। क्योंकि गांधी परिवार से अलग कोई भी पार्टी के गरबोडोर संभालता है तो पार्टी का टूटना निश्चित है जो कि एक पक्ष जहां सत्ता में आएगा दूसरा पक्ष पार्टी से बाहर जाएगा। यही वजह है कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद के लिए तैयार हो सकते हैं इस बात की संभावनाएं अब बनने लगी।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities