बड़ी ख़बरें
जीरा में रंगदारी और गोलीबारी की घटना में एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तारथर्मल ड्रोन से कोरबा में रात में भी हो सकेगी हाथियों की ट्रैकिंग, समझिए कैसे काम करती है तकनीक?69 सीटों को लेकर रायपुर में शाह-नड्‌डा ने की 7 घंटे की मैराथन बैठक, जानिए किन नामों पर बनी सहमति?Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, 2 दिन बाद बढ़ेगी मानसून की सक्रियताबुलेट मोटरसाइकिल दहेज की मांग को लेकर पति पत्नी में विवाद, पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गली में घसीटाआप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैं

हरियाणा के लोगो को अभी भी नही मिली राहत, 24 घंटे में रुक-रुककर हो रही बारिश ने लोगो को मुसीबत में डाला, कैथल में सुबह से ही जमकर बरसे बदरा; पूंडरी में कई फीट जमा पानी

हरियाणा के लोगों को अभी भी बारिश से राहत नहीं मिली है। 24 घंटे में रुक-रुककर हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। शुक्रवार को हुई तेज बारिश से पूंडरी में लोगों के घरों में पानी जमा हो गया। वहीं सड़कें भी जलमग्न हो गई। शहर में अंडरब्रिज में दो दो फीट पानी पानी भर गया है..

हरियाणा के लोगों को अभी भी बारिश से राहत नहीं मिली है। 24 घंटे में रुक-रुककर हो रही बारिश ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। शुक्रवार को हुई तेज बारिश से पूंडरी में लोगों के घरों में पानी जमा हो गया। वहीं, सड़कें भी जलमग्न हो गई।

शहर में अंडरब्रिज में दो दो फीट पानी पानी भर गया है। जिससे शहर दो हिस्सों में बंट गया है। प्रशासन के पानी निकासी के दावे पूरी तरह फेल हो गए है।

बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट आई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार दो दिन तेज वर्षा होने की संभावना है।

पूंडरी में सर्वाधिक हुई बारिश

पूंडरीक तीर्थ के पास बसंती माता त्रिवेणी चौक, सैनी मोहल्ला, टंकी मार्केट, करनाल रोड, पुलिस थाना सहित मुख्य बाजार में भी जलभराव हो गया।

दुकानदार शमशेर सिंह, गुलशन, मनोज, दिलबाग, सुरेंद्र, राजेश, विजय, सतीश, प्रिंस, कृष्ण, सुरेश कुमार व सुशील का कहना है कि बस स्टैंड व कैथल-करनाल रोड से मुख्य बाजार में आने के लिए इसी जगह से होकर गुजरना पड़ता है।

बारिश से यहां घुटनों तक जलभराव हो गया है। इसमें मोटरसाइकिल सवार असंतुलित होकर गिरते रहते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली छात्राओं व महिलाओं को होती हैं। त्रिवेणी चौक पर दुकानों में भी नालों का गंदा पानी घुस जाता है।

शुक्रवार सुबह भी यहां कई हादसे हुए वाहन चालक पानी में गिरे। इसके अलावा गुहला चीका, ढांड, कलायत व सीवन में भी तेज वर्षा से काफी मात्रा में पानी जमा हो गया।

दो से तीन दिन होगी तेज बारिश

कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ रमेश ने कहा कि शुक्रवार को सुबह से ही वर्षा शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार दो से तीन दिन तेज वर्षा होने की संभावना है।

mपिछले साल की अपेक्षा इस बार जुलाई महीने में काफी वर्षा हुई है। इस बार खेतों में भी पानी खूब भरा है। किसान अपील फसलों का इस बार विशेष ध्यान रखें।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities