बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

इस खनन माफिया का सनसनीखेज कारनामा, बीजेपी सांसद को ट्रक से कुचलने का किया प्रयास, इन लोगों के चलते रंजीता की बच पाई जान

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में खनन माफिया ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। उसने अवैध खनन रोकने का प्रयास कर रहीं बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर अपने गुर्गों के जरिए जानलेवा हमला करवा दिया। बीजेपी सांसद की जान स्थानीय लोगों पे बचाई। इसबीच घटना की जानकारी बीजेपी नेताओं को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन किया। सांसद ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम अशोक गहलोत से माफिया पर कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला
भरतपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद रंजीता कोली दिल्ली से अपनी संसदीय क्षेत्र लौट रही थीं। तभी कामां-कोसी मार्ग पर लेवडा मोड़ के पास खनन माफियाओं ने उनकी गाड़ी को ट्रक से टक्कर मारने की कोशिश की। साथ ही उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले। सांसद पर हमला देख स्थानीय लोग मौके पर पहुच गए और उन्हें माफिया के चंगुल से बचा लिया। हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस और भरतपुर प्रशसन सभी पहलुओं की जांच कर रहा है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं।

ट्रक से कुचलने की कोशिश
बीजेपी सांसद ने दावा किया है कि रविवार रात एक खनन माफिया ने उन्हें कथित तौर पर ट्रक से कुचलने की कोशिश की और उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद कोली अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में चल रहे खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिलावती पुलिस चौकी के पास धरने पर बैठ गईं। कोली ने कहा, मुझे सूचना मिली थी कि जिले के एक इलाके में अवैध खनन हो रहा है और मैं अपने सहयोगियों के साथ स्थिति जायजा लेने मौके पर पहुंची थी। डेढ़ सौ ओवरलोड ट्रक देखे तो उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन भाग गए। उन्होंने सोचा मैं कार में हूं और पथराव करने लगे, कार का शीशा टूट गया। मैं अपनी जान बचाने के लिए कार से कूद गई।यह मेरे ऊपर एक हमला है लेकिन मैं डरूंगी नहीं।’ बीजेपी सांसद ने कहा कि हम बस इतना चाहते है की अवैध खनन को रोका जाए।

पहले भी हो चुके हैं जानलेवा हमले
इससे पहले बीते जून माह में सांसद रंजीता कोली पहाड़ी के नांगल क्रेशर जोन का दौरा करने पहुंची थी। अवैध खनन माफियों ने कोली की कार पर पथराव कर दिया और सांसद के काफिले के आगे ट्रक लगा दिए थे। इस दौरान सांसद के जाब्ते को रोकने की कोशिश भी की गई हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई थी। सांसद ने इस दौरान विधायक जाहिदा खान और प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन करने के आरोप लगाए थे। नवंबर 2021 में भी खनन माफियाओं के निशाने पर बीजेपी सांसद रंजीता कोली आ चुकी है। जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने सांसद पर जानलेवा हमला किया था। हमलावरों ने सांसद रंजीता कोली के घर के बाहर तीन राउंड फायर किए थे।

सांसद को मिली है वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा
इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भरतपुर सांसद रंजीता कोली को वाई प्लस श्रेणी और एस्कॉर्ट सुरक्षा देने का फैसला किया था। जानकारी के मुताबिक सांसद की सुरक्षा में सीआईएसएफ के 23 अधिकारी और जवान तैनात किए गए थे। बावजूद खनन माफिया ने बीजेपी सांसद पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं इस घटना के बाद सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस के डीजीपी, प्रमुख सचिव, गृह विभाग को जांच करने के लिए निर्देशित किया है। घटना की जांच के लिए जयपुर से एसओजी की एक टीम भरतपुर भेजी थी।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities