भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में खनन माफिया ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे डाला। उसने अवैध खनन रोकने का प्रयास कर रहीं बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर अपने गुर्गों के जरिए जानलेवा हमला करवा दिया। बीजेपी सांसद की जान स्थानीय लोगों पे बचाई। इसबीच घटना की जानकारी बीजेपी नेताओं को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शन किया। सांसद ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सीएम अशोक गहलोत से माफिया पर कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
भरतपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद रंजीता कोली दिल्ली से अपनी संसदीय क्षेत्र लौट रही थीं। तभी कामां-कोसी मार्ग पर लेवडा मोड़ के पास खनन माफियाओं ने उनकी गाड़ी को ट्रक से टक्कर मारने की कोशिश की। साथ ही उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ डाले। सांसद पर हमला देख स्थानीय लोग मौके पर पहुच गए और उन्हें माफिया के चंगुल से बचा लिया। हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस और भरतपुर प्रशसन सभी पहलुओं की जांच कर रहा है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं।
ट्रक से कुचलने की कोशिश
बीजेपी सांसद ने दावा किया है कि रविवार रात एक खनन माफिया ने उन्हें कथित तौर पर ट्रक से कुचलने की कोशिश की और उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के बाद कोली अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में चल रहे खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिलावती पुलिस चौकी के पास धरने पर बैठ गईं। कोली ने कहा, मुझे सूचना मिली थी कि जिले के एक इलाके में अवैध खनन हो रहा है और मैं अपने सहयोगियों के साथ स्थिति जायजा लेने मौके पर पहुंची थी। डेढ़ सौ ओवरलोड ट्रक देखे तो उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन भाग गए। उन्होंने सोचा मैं कार में हूं और पथराव करने लगे, कार का शीशा टूट गया। मैं अपनी जान बचाने के लिए कार से कूद गई।यह मेरे ऊपर एक हमला है लेकिन मैं डरूंगी नहीं।’ बीजेपी सांसद ने कहा कि हम बस इतना चाहते है की अवैध खनन को रोका जाए।
पहले भी हो चुके हैं जानलेवा हमले
इससे पहले बीते जून माह में सांसद रंजीता कोली पहाड़ी के नांगल क्रेशर जोन का दौरा करने पहुंची थी। अवैध खनन माफियों ने कोली की कार पर पथराव कर दिया और सांसद के काफिले के आगे ट्रक लगा दिए थे। इस दौरान सांसद के जाब्ते को रोकने की कोशिश भी की गई हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई थी। सांसद ने इस दौरान विधायक जाहिदा खान और प्रशासन की मिलीभगत से अवैध खनन करने के आरोप लगाए थे। नवंबर 2021 में भी खनन माफियाओं के निशाने पर बीजेपी सांसद रंजीता कोली आ चुकी है। जहां कुछ अज्ञात बदमाशों ने सांसद पर जानलेवा हमला किया था। हमलावरों ने सांसद रंजीता कोली के घर के बाहर तीन राउंड फायर किए थे।
सांसद को मिली है वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा
इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भरतपुर सांसद रंजीता कोली को वाई प्लस श्रेणी और एस्कॉर्ट सुरक्षा देने का फैसला किया था। जानकारी के मुताबिक सांसद की सुरक्षा में सीआईएसएफ के 23 अधिकारी और जवान तैनात किए गए थे। बावजूद खनन माफिया ने बीजेपी सांसद पर जानलेवा हमला कर दिया। वहीं इस घटना के बाद सीएम अशोक गहलोत ने पुलिस के डीजीपी, प्रमुख सचिव, गृह विभाग को जांच करने के लिए निर्देशित किया है। घटना की जांच के लिए जयपुर से एसओजी की एक टीम भरतपुर भेजी थी।