नकल रोकने की तमाम कोशिशों के बाद भी राजस्थान में एक और परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। राजस्थान में 14 मई को दूसरी पारी में हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का दूसरा पेपर लीक होने के कारण उसे रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है 16 मई का पहली पारी का पेपर भी लीक हुआ है। जिसकी अब जांच की जा रही है।
जयपुर के स्कूल से लीक हुआ पेपर
एसओजी ने पड़ताल में जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में परीक्षा केंद्र बनाए गए दिवाकर पब्लिक सेकेंडर स्कूल को खंगाला, जहां से पर्चा लीक हुआ माना जा रहा है। एसओजी ने मामले में सोमवार को ही मामला दर्ज कर परीक्षा केंद्र की अधीक्षक शालू शर्मा , सहायक अधीक्षक मुकेश कुमार शर्मा, परीक्षा करवाने वाली टीसीएस कंपनी के प्रतिनिधि राकेश और विक्रम के साथ एएसआई रतनलाल को हिरासत में लिया है। वीक्षक मोहन की तलाशी की जा रही है।
पेपर लीक के समय सीसीटीवी कैमरे बंद किये
दोपहर तीन बजे शुरू होने वाली परीक्षा का पेपर सुबह 11 बजे ही केंद्रों पर पहुंचा दिया जाता है। केंद्र पर स्ट्रांग रूम के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल से सामने आया है कि 14 मई को सुबह 11.46 से दोपहर 12.13 बजे तक कैमरा बंद था। 11.46 से केंद्र का वीक्षक मोहन भी गायब था। अन्य कैमरे में मोहन स्ट्रांग रूम के पीछे जाता नजर आ रहा है। दोपहर 12.13 बजे जब कैमरे चालू हुए तो मोहन सीढियां चढ़ते हुए नजर आया।
रिकॉर्डिंग की जांच में सामने आया है कि स्ट्रांग रूम में पेपर के बक्सों को रखने का क्रम भी गड़बड़ मिला। बक्सों से छेड़छाड़ की गई थी। पाबंदी के बावजूद सभी मोबाइल को उपयोग में लेते ऩजर आए।