भोपाल। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कर्ज में डूबे पति ने बड़ा प्लान बनाया। उसने अपनी पत्नी पूजा मीणा का पहले 35 लाख रुपए का बीमा करवाया। इसके बाद जनपद के टॉप के शूटर्स से मिलकर उसके मर्डर की 5 लाख रुपए की सुपारी दे दी। शातिर पति ने एडवांस के तौर पर एक लाख रुपए बदमाशों को दिए, बांकि की रकम काम होने के बाद देने को कहा। शूटर्स ने तय समय पर पूजा मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी। पति ने अपने मौसेरे भाईयों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस ने जांच शुरू की तो पति ही अपनी पत्नी का कातिल निकला।
बीमा की रकम के चलते दी सुपारी
राजगढ़ के कुरावर रोड निवासी बद्रीप्रसाद मीणा अपनी पत्नी पूजा मीणा के साथ रहता था। बद्रीप्रसाद पर 40 से 50 लाख रुपए का कर्ज था। बद्रीप्रसाद जुए का लती था। उसने घर पर लोन के साथ दोस्तों से पैसा उधार लिए हुए थे। कर्ज देने का जब दबाव बना तो शातिर ने बड़ा प्लान रच डाला। उसने पत्नी का35 लाख रुपए का बीमा कराया। इसके बाद बीमा की राशि हासिल करने के लिए पत्नी की हत्या की साजिश रची। हत्या के लिए गोलू मीणा, शाकिर शाह और हुनरपाल सिंह को 5 लाख रुपए में पत्नी की सुपारी दे दी। आरोपी ने एडवांस के तौर पर शूटर्स को एक लाख रूपए दिए। आरोपियों ने पूजा की गोली मारकर हत्या कर दी।
26 जून को किया थ मर्डर
राजगढ़ के एडिशनल एसपी कामना प्रसाद ने बताया कि राजगढ़ के कुरावर जोड़ में 26 जून को पूजा मीणा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला है कि साजिश रचने वाला उसका पति बद्रीप्रसाद मीणा है। उसने न केवल शातिराना अंदाज में पूजा की हत्या करवाई, बल्कि मौसेरे भाइयों को इस मामले में फंसाने की भी कोशिश की। एसपी के मुताबिक, जांच के दौरान पता चला कि, जिन पर हत्या का आरोप लगा है, वह बेकसूर हैं। शक के आधार पर पुलिस ने पति को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने सच बाहर कर दिया। पुलिस ने बद्रीप्रसाद और हुनरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गोलू और शाकिर फरार हैं। ये दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं।
गूगल और यूट्यूब का लिया सहारा
एसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया है कि, बीमा की रकम जल्द पाने के तरीके खोजने के लिए गूगल और यूट्यूब पर वीडियो सर्च किए थे। वह जानना चाहता था कि किन हालातों में पैसा जल्दी मिल जाता है। खास बात ये है कि सुपारी के 5 लाख रुपए का इंतजाम भी आरोपी ने उधार लेकर ही किया था। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि, जब जानकारी मिली तो मैंने शहर के हिस्ट्रीशीटर शाकिर से मुलाकात की। उससे पत्नी की हत्या करने को कहा। शूटर्स ने 10 लाख की डिमांड की। लेकिन मैंंने पांच लाख देने को कहा। जिस पर वह राजी हो गया।
इस तरह से पत्नी को लेकर गया बाहर
26 जुलाई को वारदात वाली रात 9ः30 बजे बद्रीप्रसाद, पूजा को बाइक पर बैठाकर लेकर गया। साजिश के हिसाब से बद्रीप्रसाद ने कुरावर थाना इलाके के माना जोड़ के पास बाइक खराब होने का बोल कर रोक दी। वह बाइक ठीक करने का बहाना करने लगा और पत्नी को सड़क पर बैठने को कहा। जैसे ही पूजा सड़क पर बैठी, आसपास छिपे गोलू, शाकिर, हुनरपाल ने कट्टे से उसे गोली मार दी। पत्नी की हत्या करवाने के बाद बद्रीप्रसाद ने साथियों से कहकर अपनी कमर पर डंडे से मारने के निशान बनवाए। हत्या की पूरी फिल्मी कहानी रच डाली।
इस तरह से पकड़ा गया हत्यारा पति
बद्रीप्रसाद ने पुलिस को घटना की गलत जानकारी देते हुए मौसेरे भाई समेत चार लोगों पर झूठा आरोप लगा दिया, ताकि वह बीमा की रकम जल्द हासिल कर सके। पुलिस ने वारदात के समय की चारों आरोपियों की मोबाइल लोकेशन निकाली। दो लोगों की लोकेशन गांव में निकली। एक व्यक्ति की लोकेशन रतलाम में मिली। इससे ये पता लगा कि ये आरोपी नहीं है। इसके बाद पुलिस ने पूजा के पति बद्रीप्रसाद मीणा की सीडीआर निकाली। हत्या वाले दिन उसकी किस-किस से बात हुई, जिसमें पता चला कि पत्नी की हत्या से पहले बद्रीप्रसाद की तीन लोगों से दिन में कई बार बात की है। इसके आधार पर पुलिस ने बद्रीप्रसाद को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।