रिपोर्ट- नितिन ठाकुर
मेरठ से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को अब दोगुनी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने राज्यरानी एक्सप्रेस को 13 जून तक कैंसिल कर दिया है। इससे पहले लखनऊ-मेरठ के बीच चलने वाली मुख्य ट्रेन नौचंदी को पहले ही रद्द कर दिया गया था। बार-बार राज्यरानी एक्सप्रेस के रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। 3 जून से लखनऊ-मेरठ के बीच राज्यरानी का संचालन शुरू होना था। कोरोना काल से बंद चल रही राज्यरानी अभी तक शुरू नहीं हो सकी है। लेकिन अब रेलवे ने राज्यरानी को 13 जून के बाद चलाने का फैसला लिया है।
बताया जा रहा है कि गर्मी में बिजली की खपत तेजी से बढ़ी है। बिजली खपत को पूरा करने के लिए बिजली उत्पादन बढ़ाया जा रहा है, इसमें कोयले की आपूर्ति जरूरी है। इसके लिए मालगाड़ियों का संचालन यात्री ट्रेनों से पहले किया जा रहा है। लखनऊ से मेरठ आने वाली राज्यरानी तीन जून से 12 जून और मेरठ से लखनऊ जाने वाली राज्यरानी चार जून से 13 जून तक रद्द रहेगी।
अगर किसी यात्री को 6 जून को मेरठ से लखनऊ ट्रेन यात्रा करनी है तो वो नहीं हो सकेगी। क्योंकि 6 जून को लखनऊ मेरठ के बीच सारी ट्रेनें रद्द रहेंगी। मेरठ से लखनऊ जाने के लिए एकमात्र ट्रेन नौचंदी में वेटिंग और 100 रुपए अधिक खर्च करना पड़ रहा है।