Emotional post: बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress) राखी सावंत (Rakhi sawant) की मां का रविवार को निधन हो गया। राखी की मां जया को ब्रने ट्यूमर (brain tumor) था। लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। एक्ट्रेस आखिरी समय तक अपनी मां के साथ रहीं। मां की निधन से राखी पूर टूट गई हैं। इंस्टग्राम (instagram) पर राखी ने बहुत ही भावुक पोस्ट किया है। जिसमें राखी दीवार के सहारे बैठकर रो रही हैं। राखी से मां का आखिरी समय का दर्द नहीं देखा गया। वो बैठकर फूट कर रोने लगी।
मां के अंतिम समय का वीडियो शेयर कर राखी ने लिखा कि आज मेरी मां का हाथ सिर से उठ गया। अब मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है। आई लव यू मां, आपके बिना कुछ नहीं रहा। अब कौन मेरी पुकार सुनेगा और कौन मुझे गले लगाएगा मां. अब मैं क्या करूं. कहां जाऊं… आई मिस यू। वहीं, वीडियो में जया बेड पर लेटी हैं और सांस लेने में दिक्कत का सामना कर रही हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि राखी सावंत की मां जया भेड़ा काफी तकलीफ में थीं और राखी उनकी बेड के बगल में बैठी रो रही थीं। राखी का यह वीडियो देख हर किसी का दिल रो देगा।
राखी सावंत की मां पिछले 3 सालों से कैंसर से जूझ रही थीं। लंबे समय से उनका इलाज भी चल रहा था। हालांकि वक्त के साथ-साथ उनकी बीमारी बिगड़ती रही। कैंसरी किडनी और फेफड़ों तक फेल गया था। उनकी मां का मल्टीपल ऑर्गन फेल हो गया था।
जिसकी वजह से हालत और क्रिटिकल हो गई थी। राखी का कहना था कि जनवरी में उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर भी हो गया था। जिसके बाद वह किसी को पहचान भी नहीं पा रही थीं। बता दें कि सलमान खान से लेकर मुकेश अंबानी तक ने राखी सावंत की मां के इलाज में मदद की थी।