बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

रक्षाबंधनः कभी सूनी थी कलाई और आज हजारों बहनों का भाई है MP का ये टीआई

इंदौर। बेहतर पुलिसिंग के लिए इस पुलिस जवान को न जाने कितने सम्मान मिल चुके हैं। जिस थाने में ये पुलिस जवान होता है, वहां मनचले भी कभी लड़कियों से कोई पंगा लेने की सोचते। क्योंकि उस लड़की का भाई कोई और नहीं बल्कि टीआई सतीश पटेल है। जी हां हम बात कर रहे हैं इंदौर के हीरानगर थाने में पदस्थ थाना प्रभारी सतीश पटेल की। एक वक्त था, सतीश पटेल की कलाई राखी पर सूनी थी और आज वो हजारों बहनों के भाई बन चुके हैं। उनके द्वारा पूर्व में चलाई गई टीआइ मेरा भाई… मुहिम को प्रदेश सहित देश के अन्य प्रदेशों में खासी सराहना मिली। हाल ही में उनका नाम दूसरी बार वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड्‌स में दर्ज किया गया है।

कौन है ये पुलिस जवान
खरगोन निवासी सतीश पटेल वर्ष 2007 से पुलिस सेवा में हैं। वे छिंदवाड़ा, शिवनी, नक्सलाइट झोन मंडला, जबलपुर आदि स्थानों के बाद अब इंदौर के हीरानगर थाने में पदस्थ हैं। सिर्फ उक्त मुहिम ही नहीं बल्कि सामुदायिक पुलिसिंग के लिए सतीश को सम्मान व सराहना मिली है। वर्तमान में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए वे नशे को न न… मुहिम भी चला रहे हैं। अस्तित्व न्यूज से खास बातचीत पर टीआई सतीश पटेल ने बताया कि राखी पहले एक खास दिन माना जाता था, लेकिन मेरी जिंदगी में हर दिन राखी का त्योहार है। राखी के पर्व पर इस बार भी जिन-जिन थानों में मैं रहा, वहां के आस-पास क्षेत्रों से मेरे पास राखियां पोस्ट के जरिए पहुंच रही हैं। मेरे लिए हर दिन राखी का त्योहार है और हर वक्त बहनों की रक्षा मेरा संकल्प है।

7 साल पहले सूनी कलाई देखकर रो पड़े थे सतीश
सतीश पटेल ने 2015 में राखी के अवसर सिवनी के छपरा थाने में थे। सतीश बताते है कि उस समय राखी के दिन तक मेरी बहन की राखी मुझे नहीं मिल पाई थी। सबके हाथ पर राखी बंधी हुई थी पर मेरी कलाई सूनी पड़ी थी, ये देखकर मुझे बेहद रोना आ रहा था। अचानक मेरे दिमाग में एक ख्याल आया और अपने एक वाट्स एप्प ग्रुप पर मैंने ये स्लोगन लिखा – पुलिस आपकी मित्र है। टीआई आपका भाई है और इसके नीचे लिखा टीआई होने के नाते क्षेत्र की हर महिला की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है। यदि क्षेत्र की कोई महिला या लड़की मुझे राखी बांधना चाहती है तो थाने में उनका भाई उनका स्वागत करेगा।

एक मैसेज ने कर दिया कमाल
सतीश का ये मैसेज देखते ही देखते वायरल हो गया। लोगों के लिए ये एक बिलकुल अनोखी बात थी। मैसेज के बाद पहले थाने की दो सब इंस्पेक्टर ने डरते -डरते मुझसे पूछा कि सर क्या हम आपको राखी बांध सकते है, बदले में मैंने अपना हाथ बढ़ा दिया। शाम तक करीब 70 महिलाएं, जिनमें कुछ स्कूल और कॉलेज की छात्राएं भी थी राखी, नारियल और मिठाई लेकर थाने आई और उन्होंने मुझे राखी बांधी। इसके बाद ये सिलसिला चल निकला राखी से जन्माष्टमी तक ना सिर्फ थाना क्षेत्र बल्कि दूर-दूर की महिलाओं और लड़कियों ने मुझे राखी बांधी। रोज शाम को मेरा हाथ राखियों से भर जाता था।

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities