बड़ी ख़बरें
जीरा में रंगदारी और गोलीबारी की घटना में एक नाबालिग सहित तीन गिरफ्तारथर्मल ड्रोन से कोरबा में रात में भी हो सकेगी हाथियों की ट्रैकिंग, समझिए कैसे काम करती है तकनीक?69 सीटों को लेकर रायपुर में शाह-नड्‌डा ने की 7 घंटे की मैराथन बैठक, जानिए किन नामों पर बनी सहमति?Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, 2 दिन बाद बढ़ेगी मानसून की सक्रियताबुलेट मोटरसाइकिल दहेज की मांग को लेकर पति पत्नी में विवाद, पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गली में घसीटाआप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैं

दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से सेशन 2023-24 में अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की गई जारी, ऐसे करें अप्लाई

दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से अंडर ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. जल्द ही रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा. ऐसे में जो छात्र CUET UG परीक्षा पास कर चुके हैं और डीयू में दाखिला लेना चाहते हैं वो Delhi University की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in या DU Admission की वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं..

डीयू में यूजी कोर्स में दाखिला कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET के माध्यम से हो रहा है. दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से सेशन 2023-24 में एडमिशन को लेकर शेड्यूल जारी हो गया है. डीयू में एडमिशन के लिए कैसे अप्लाई करें? रजिस्ट्रेशन के लिए फीस कितनी है? और डीयू में पहले सेमेस्टर की क्लासेस कब शुरू होंगी? इन सभी सवालों के जवाब नीचे देख सकते हैं.

DU Admission के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

सबसे पहले बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम यानी CSAS पोर्टल लॉन्च किया गया है. कैंडिडेट्स इस पोर्टल पर नीचे बताए स्टेप्स से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-

1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाएं.

2. वेबसाइट पर जाते ही पहले Updates पर क्लिक करें.

3. अगले पेज पर New Registration के लिंक पर क्लिक करें.

4. आगे मांगी गई डिटेल्स फीड करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें.

5. रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

DU UG एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?

दिल्ली यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद ही पूरी मानी जाएगी. सीएसएएस यूजी कोर्स के लिए जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 250 रुपये निर्धारित है. वहीं, एससी और एसटी वर्ग के लिए फीस 100 रुपये है. फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.

DU में यूजी की क्लासेस कब शुरू होंगी?

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, इस साल पहले सेमेस्टर की क्लासेस 16 अगस्त से शुरू होंगी. हालांकि, एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही क्लासेस होंगी. काउंसलिंग में देरी होने पर तारीख आगे भी बढ़ सकती है. लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर नजर रखें.

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities