बड़ी ख़बरें
Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश के आसार, 2 दिन बाद बढ़ेगी मानसून की सक्रियताबुलेट मोटरसाइकिल दहेज की मांग को लेकर पति पत्नी में विवाद, पति ने बाल पकड़कर पत्नी को गली में घसीटाआप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गए

दिल्ली-एनसीआर के मेट्रो यात्रियों के लिए राहत की खबर, पालम स्टेशन पर बुधवार 19 जुलाई से पार्किंग की सुविधा हुई शुरू

डीएमआरसी ट्वीट कर बताया कि पालम मैट्रो स्टेशन पर ये सुविधा बुधवार 19 जुलाई से शुरू हो चुकी है. इस स्टेशन पर 40 बड़े वाहनों और 450 मोटर साइकिल की पार्किंग की जगह है..

दिल्ली-एनसीआर के मेट्रो यात्रियों के लिए राहत की खबर है. जनकपुरी वेस्ट- बोटेनिकल गार्डन के बीच चलने वाली मजेंटा लाइन के पालम स्टेशन पर बुधवार 19 जुलाई से पार्किंग की सुविधा शुरू हो चुकी है. अभी इस लाइन पर कुल 25 स्टेशन हैं.

डीएमआरसी ट्वीट कर बताया कि यह सुविधा बुधवार 19 जुलाई से शुरू हो चुकी है. ऐसे में अब पालम मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग सुविधा लोगों को मिलने लगेगी. इस स्टेशन पर 40 बड़े वाहनों और 450 मोटर साइकिल की पार्किंग की जगह है. आपको बता दें कि 25 दिसम्बर साल 2015 में दिल्ली मेट्रो के 15 साल पूर्ण होने पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मजेंटा लाइन का उद्घाटन किया था.

स्कूटर-बाइक के लिए

• 06 घंटे के लिए-10रुपए

• 6 से 12 घंटे के लिए-15 रुपए

• सुबह 5 से रात 11 बजे तक- 20 रुपए

• मासिक पास-475 रुपए

कार-टैक्सी के लिए

• 6 घंटे के लिए-20 रुपए

• 6 से 12 घंटे के लिए-30 रुपए

• सुबह 5 से रात 11 बजे तक 40 रुपए

• मासिक पास-1000 रुपए

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities