डीएमआरसी ट्वीट कर बताया कि पालम मैट्रो स्टेशन पर ये सुविधा बुधवार 19 जुलाई से शुरू हो चुकी है. इस स्टेशन पर 40 बड़े वाहनों और 450 मोटर साइकिल की पार्किंग की जगह है..
दिल्ली-एनसीआर के मेट्रो यात्रियों के लिए राहत की खबर है. जनकपुरी वेस्ट- बोटेनिकल गार्डन के बीच चलने वाली मजेंटा लाइन के पालम स्टेशन पर बुधवार 19 जुलाई से पार्किंग की सुविधा शुरू हो चुकी है. अभी इस लाइन पर कुल 25 स्टेशन हैं.
डीएमआरसी ट्वीट कर बताया कि यह सुविधा बुधवार 19 जुलाई से शुरू हो चुकी है. ऐसे में अब पालम मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग सुविधा लोगों को मिलने लगेगी. इस स्टेशन पर 40 बड़े वाहनों और 450 मोटर साइकिल की पार्किंग की जगह है. आपको बता दें कि 25 दिसम्बर साल 2015 में दिल्ली मेट्रो के 15 साल पूर्ण होने पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मजेंटा लाइन का उद्घाटन किया था.
स्कूटर-बाइक के लिए
• 06 घंटे के लिए-10रुपए
• 6 से 12 घंटे के लिए-15 रुपए
• सुबह 5 से रात 11 बजे तक- 20 रुपए
• मासिक पास-475 रुपए
कार-टैक्सी के लिए
• 6 घंटे के लिए-20 रुपए
• 6 से 12 घंटे के लिए-30 रुपए
• सुबह 5 से रात 11 बजे तक 40 रुपए
• मासिक पास-1000 रुपए