बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

Republic Day: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिर्वसिटी में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में लगे ‘अल्लाहू अकबर’ के नारे

Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। गणतंत्र दिवस (Republic Day) समारोह के कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) की वर्दी पहने कुछ छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो है। इस वीडियो में छात्र अल्लाहू अकबर (Allahu Akbar) के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त ये धार्मिक नारे लगे उस समय वहां यूनिवर्सिटी के वीसी भी मौजूद थे।

वीडियो वायरल होने के बाद अलीगढ़ पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन से नारे लगाने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने को कहा है। वायरल हुए वीडियो में एनसीसी की वर्दी पहने और उसका झंडा लिए हुए कुछ छात्र तिरंगे के नजदीक अल्लाहू अकबर के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को कथित तौर पर गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान एएमयू परिसर के बाहर शूट किया गया था।

अलीगढ़ के एसपी ने नारेबाजी करने वाले छात्रों के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं। एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अली ने दावा किया है कि वहां एक लड़का नारा लगा रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

प्रॉक्टर के मुताबिक, छात्रों की पहचान की जा रही है और पहचान के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि छात्र यूनिवर्सिटी के गेट पर नारेबाजी कर रहा था और घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। छात्र की शिनाख्त होने के बाद उसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

वसीम अली ने ये भी कहा यूनिवर्सिटी में सभी राष्ट्रीय त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं। वहीं मामले पर अलीगढ़ पुलिस ने ट्वीट कर शिकायत के जबाव में कहा है कि एएमयू प्रशासन की ओर से आवश्यक कार्यवाही हेतु वार्ता की गई है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities