Tweet of rishabh pant: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत (Rishabh pant) सड़क हादसे (road accident) के बाद पहला ट्विट सामने आया है। पंत ने ट्विट (tweet) कर लिखा है कि मैं आप सभी की शुभकामनाओं के लिए विनम्र आभारी हूं। मुझे बताने में खुशी हो रही है कि मेरी सर्जरी सफल रही है। मेरी रिकवरी का रास्ता शुरू हो गया है। अब मैं आगे की चुनौतियों के लिए तैयार हूं। इसके साथ ही पंत ने बीसीसीआई और सचिव जय शाह (jai shah) का शुक्रिया अदा किया है। हादसे के बाद बीसीसीआई (BCCI) लगातार पंत के इलाज के लिए मदद की है।
ऋषभ पंत का पिछले महीने एक्सीडेंट हो गया था। 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली से अपने घर रुड़की जाने के दौरान उनकी कार पलट गई थी। इसके बाद से पंत अस्पताल में हैं। पहले रुड़की और फिर देहरादून में उनका इलाज किया गया। बीसीसीआई ने इसके बाद एयरलिफ्ट करके उन्हें मुंबई के कोलिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वहां पंत की सर्जरी भी हुई। ऋषभ पंत 2023 में मैदान से दूर रह सकते हैं। उनके टखने की सर्जरी हुई है। इसे ठीक होने में लंबा समय लग सकता है। वह आईपीएल 2023 के साथ ही इस साल के अंत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर रह सकते हैं।
2017 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले पंत जल्द ही टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी बन गए। ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 में भारत को मिली टेस्ट सीरीज जीत में उनका अहम योगदान था। गाबा में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच की चौथी पारी में नाबाद रहकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में भी पंत टेस्ट शतक लगा चुके हैं। इंग्लैंड में वनडे शतक लगाकर उन्होंने पिछले साल टीम को जीत दिलाई थी।