भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत का शुक्रवार तड़के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पंत का इलाज देहरादून के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। शनिवार सुबह से बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और अनुपम खेर पंत का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। दोनों ही एक्टरों ने हॉस्टिल में पंत से मुलाकात कर पंत का हाल जाना। इसके साथ ही पंत की मां से मुलाकात की।
बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर और अनुपम खैर ने पंत से कहा कि आप फाइटर हैं। पूरे हिंदूस्तान की दुआएं आप के साथ हैं। एक्टरों ने कहा कि हमें पता चला कि पंत का रूड़की में सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। जिस कार को पंत ड्राइव कर रहे थे, हादसे के बाद उसमें आग लग गई। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो बेहद दर्दनाक थे। हमें पंत से मिलने की इच्छा हुई। इस लिए आज उनसे मिलने के लिए आए हैं।
अनिल कपूर ने कहा कि ऋषभ की फिक्र थी। अब पंत पहले से काफी बेहरत महसूस कर रहे हैं। अनुपमखेर और अनिल कपूर कहते हैं कि हमने पंत को हंसाने का प्रयास किया। हम लोग पंत से दोस्त के तौर पर मिलने गए थे। हॉस्पिटल प्रोटोकॉल के तहत हमने उनसे मुलाकात की है। आप को बता कि पंत के इलाज का खर्च उत्तराखंड सरकार उठा रही है।