गुजरात में शुक्रवार देररात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 09 लोगों की मौत हो गई। नेशनल हाइवे 48 के वेसमा गांव के पास तेज रफ्तार कार पलटते हुए डिवाइडर तोड़कर बस से टकरा गई। इस भीषण एक्सीडेंट में कार सवार सभी 08 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक बस सवार यात्री की भी मौत हो गई, दर्जनों लोग घायल हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से रेस्क्यू कर कार में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस जब घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची तो डॉक्टरों ने 09 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
एक प्राइवेट बस अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के बाद लोगों को लेकर वलसाड की तरफ जा रही थी। इसी दौरान वलसाड से भरूच की तरफ एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर जा रही थी। कार अचानक हाइवे पर अनियंत्रित हो गई। कार पलटते हुए, डिवाइडर तोड़कर बस से जाकर टकरा गई। कार सवार आठ लोगों की मौत हो गई। बस के सामने अचानक कार आ जाने से बस सवार एक शख्स की मौत हो गई। कार सवार आठ लोग एक फार्मा कंपनी के कर्मचारी थे।
इस हादसे के बाद हाइवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद, क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाया गया। इसके बाद हाइवे का यातायात को शुरू कराया गया।