प्रयागराज। पिछले दिनों शहर के लोहा कारोबारियों के अलावा सोरांव स्थित प्रेट्रोल पंप में अपराधियों ने लूटपाट की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार ऑपरेशन चला रही थी। सटीक सूचना पर पुलिस के जवानों ने चार बदमाशों को गंगा के किनारे घेर लिया और सरेंडर करने को कहा। पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में प्रतापगढ़ जनपद का गैंगस्टर शहंशाह के पैरे में गोली लग गई। जबकि उसके तीन अन्य साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। बदमाशों के कब्जे से पिस्टल, कारतूस लूटी गई रकम बरामद हुई।
सोरांव पेट्रोल पंप पर लूट की घटना के अगले दिन कर्नलगंज के गुलाटी मार्ग स्थित लोहा कारोबारी आरपी गुप्ता और उनके भाई ललित मोहन गुप्ता की दुकान में घुसकर असलहे के बल पर 6 लाख 5000 की लूट की थी। लुटेरों का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। पुलिस की टीम लगातार तलाश में दबिश दे रही थी। एसपी गंगापार अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि रविवार देर रात चेकिंग के दौरान बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने पुलिस पर फायर किया। जवाबी फायरिंग में शहंशाह को पैर में गोली लगी। फिलहाल उसे अस्पताल भिजवाया गया है जबकि अन्य से पूछताछ चल रही है।
पुलिस के मुताबिक, शहंशाह प्रतापगढ़ का कुख्यात अपराधी है वह अपने साथी वशिद, शक्ति और शिबू के साथ सोरांव से एक बाइक चुराई थी। उसके बाद पेट्रोल पंप पर लूटपाट किया था। पकड़े गए आरोपी आशिफ और शिबू के खिलाफ प्रदेश के कई जिले में लूट के मामले दर्ज है। आरोपित की मां व छोटा भाई भी मुंबई से नैनी स्थित अपने किराए के कमरे पर आ गए थे।
प्रयागराज और सोरांव में हुई लूट कांड में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि सोरांव पेट्रोल पंप से महज 17000 की लूट की थी। जबकि पेट्रोल पंप पर 40 हजार की लूट बताई गई थी। वहीं प्रयागराज में लोहा व्यापारी के यहां लूट हुई थी। बदमाशों ने पूछताछ में कई अन्य वारदातों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है।