बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

Rohit Sharma: पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहिद आफरीदी के इस रेकॉड पर रोहित शर्मा की नजर… इस साल टूट जाएगा रेकॉड

Shahid Afridi: पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) के नाम एक अनोखा रेकॉड (Record) है। विश्व के कई खिलाड़ियों ने इसे तोड़ने की कोशिश की, लेकिन नजदीक पहुंचने के बाद भी तोड़ नहीं पाए। शाहिद आफरीदी ने 1996 में वनडे इंटरनेशनल (ODI International) मैचों में डेब्यू (Debut) किया था। शाहिद आफरीदी को यह फॉर्मेट सबसे ज्यादा रास आया था। 1996 से लेकर 2015 के बीच अपने 19 साल के करियर (Career) में आफरीदी ने 351 छक्के जड़ कर यह रेकॉड अपने नाम किया था। आफरीदी के इस रेकॉर्ड पर भारतीय वनडे टीम (Indian ODI team) के कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) की नजर है।

शाहिद अफरीदी ने 398 मैचों की 369 पारियों में कुल 730 चौके और 351 छक्के जड़े। उनके नाम वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल हैं। गेल ने इस फॉर्मेट में 331 छक्के जड़े।

भारतीय कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा के नाम 214 वनडे मैचों की 234 पारियों में 273 छक्के हैं। रोहित को अगर अफरीदी का यह रिकॉर्ड तोड़ना है तो उन्हें इस साल 88 सिक्स लगाने होंगे। इसी साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसे देखते हुए टीम इंडिया इस साल कई वनडे मैच खेलेगीं। ऐसे में रोहित शर्मा इसी साल शाहिद अफरीदी का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

वनडे खेलने वाले एक्टिव खिलाड़ियों के सिक्स
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम 273 छक्के हैं। वहीं मार्टिन गप्टिल 187 छक्के हैं, जोस बटलर 146 छक्के हैं। विराट कोहली 137 छक्के हैं। ग्लेन मैक्सवेल 128 छक्के हैं। डेविड मिलर- 100 छक्के है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities