kiss in moving scooty: यूपी के लखनऊ से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल है। एक कपल चलती स्कूटी में किस कर अश्लीलता (obscenity) फैला रहे थे। वीडियो वायरल (viral video) होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने युवक को अरेस्ट (young man arrested ) कर लिया है। पुलिस ने स्कूटी भी जब्त कर ली है। वहीं युवती की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने युवक पर धारा 279 और 294 के तहत कार्रवाई की है।
सोशल मीडिया पर एक युवक और युवती का कथित अश्लीलता वाला वीडियो वायरल हुआ था। रोड पर रोमांस की घटना लखनऊ के हजरतगंज इलाके की बताई जा रही है। वीडियो में एक कपल (युवक और युवती) स्कूटी से कहीं जाते हुए दिख रहे हैं।
क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में युवक स्कूटी चलाता हुआ दिख रहा है, तो युवती सामने से उसकी गोद में बैठी और लड़के को बाहों में कसकर पकड़े हुए दिख रही है। युवती के अंदाज को देखते हुए कहा जा रहा है कि वह बीच-बीच में युवक को किस कर रही है। वहीं वीडियो से मालूम होता है कि यह घटना किसी व्यस्त सड़क पर हुई है। क्योंकि आसपास से कई वाहन गुजरते हुए दिख रहे हैं। किसी ने राह चलते कपल का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।