महाराजगंज। निचलौल थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका अपने शादीशुदा प्रेमी के घर पर धमाकेदार एंट्री करती है। उसकी पत्नी से कहती है कि, अब मैं बालिग हो गई हूं। अपने ‘डॉर्लिंग’ के साथ अब मैं शादी करूंगी ‘सौतन जी’ । जिस पर युवक की पत्नी से उसकी जमकर नोंकझोंक हुई। युवक की पत्नी ने युवती को दरवाजे से बाहर निकाल गेट में ताला जड़ दिया। प्रेमिका कई घंटे तक उसके घर के बाहर हंगामा करती रही।
महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस के रहने वाले प्रेमी और प्रेमिका का मामला शनिवार को सामने आने पर हंगामा हो गया। दोनों के बीच कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसी बीच प्रेमी ने दूसरे जगह शादी भी रचा ली। इसके बाद भी प्रेमिका से उसका चक्कर चलता रहा। प्रेमिका जब तक नाबालिग थी तब तक शांत रही, अब बालिग होते ही प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, गांव में प्रेमी व प्रेमिका का घर आस पास है। दोनों कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों की पहले दोस्ती हुई तो प्यार में बदल गई। पहले लुक-छिपकर प्रेमी-प्रेमिका मिलते थे। पर जब दोनों के प्रेम-प्रसंग के बारे में युवक के परिवारवालों को भनक लगी तो उन्होंने युवती के घरवालों से शिकायत की। दोनों के परिवारवालों ने उनके मिलने पर रोक लगा दी। लेकिन प्रेमी और प्रेमिका कुछ माह पहले घर भोड़कर भाग गए थे। युवती के घर वालों ने जब उस समय पुलिस से शिकायत की लेकिन तब लड़की नाबालिग थी। इस पर मामला सुलझ गया था।
नाबालिग होने के कारण युवती के शादी युवक से नहीं हो सकती थी। इसी का फाएदा युवक के परिवारवालों ने उठाया और उसकी शादी दूसरी लड़की से करवा दी। शादी के बाद युवक और युवती मिलते रहे। सितंबर 2022 में युवती बालिग हो गई और उसने युवक से शादी करने पर अड़ गई। शनिवार को वह युवक के घर पहुंच गई। प्रेमी की अनुपस्थिति में उसकी पत्नी से कहा कि अब वह बालिग हो गई है और प्रेमी के साथ रहेगी। इस पर वहां हंगामा हो गया। मामलें में युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मामले को सुलझाने की मांग की।
युवती ने बताया कि, हम दोनों के बीच बचपन में प्यार हो गया था। युवक ने शादी करने का वादा किया था। हमारे बीच शारीरिक संबंध भी बन चुके हैं। युवक के परिवारवालों ने छिपकर उसकी शादी दूसरी लड़की से करवा दी। पर मैं हरहाल में अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती हूं। वहीं मामले में इंस्पेक्टर रामाज्ञा सिंह ने कहा कि युवक पहले से शादीशुदा है। वह पहली पत्नी के रहते बिना उसकी अनुमति के दूसरी शादी नहीं कर सकता। दोनों पक्षों को समझा बुझाकर घर वापस भेज दिया गया है।