रूसी सेना ने यूक्रेन के कई इलाकों में हमले की रफ्तार बढ़ा दी है। इस भयावह तबाही में यूक्रेन के कई नागरिकों की मौत हो चुकी है। इसी बीच रूसी सेना की ओर बमबारी में एक भारतीय छात्र की भी जान चली गई है। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि यूक्रेन के खरकीव में हुई भीषण गोलावारी में एक भारतीय स्टूडेंट की मौत हो गई है। एमबीबीएस के चौथे वर्ष में पढ़ाई करने वाले कर्नाटक के हावेरी जिले के छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत हो गई।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, कर्नाटक के हावेरी जिले के छात्र नवीन शेखरप्पा की मौत की पुष्टि हम बड़े दुख के साथ कर रहे हैं कि आज सुबह खरकीव में हुई बमबारी में एक भारतीय स्टूडेंट की मौत हो गई। मंत्रालय भारतीय छात्र के परिवार के संपर्क में है। हम परिवार से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’
सूत्रों के अनुसार, खरकीव स्थित गर्वनर हाउस पर जब कई छात्र खाने के लिए लाइन में लगे हुए थे, तभी हमला हुआ और नवीन की मौत हो गई। खरकीव में सुबह जिस गर्वनर हाउस को रूस की सेना ने उड़ाया, उसी के पास नवीन खड़े थे। नवीन खरकीव मेडिकल यूनिवर्सिटी में मेडिकल के फोर्थ ईयर के छात्र थे। एक फोन उनके पास था, जिसके जरिए उनकी पहचान हुई।