रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को आज पूरे 22 दिन हो चुके हैं। इस हमले में रूस लगातार यूक्रेन को निशाना बनाकर हमला बोल रहा है। वहीं इस तबाही के बीच छह देशों ने यूक्रेन में मानवीय स्थिति पर वार्ता करने के लिए यूएनएससी की आपातकालीन बैठक बुलाई है। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय अदालत ने रूस को आदेश दिया कि वह यूक्रेन पर तत्काल हमला बंद करे।
रूस ने मारियुपोल में एक ड्रामा थिएटर और स्वीमिंग पूल ‘नेप्टयून’ को निशाना बनाया है। रूस की हवाई बमबारी के दौरान ड्रामा थिएटर और स्वीमिंग पूल को भारी नुकसान हुआ है। सूत्रों के अनुसार, इस गोलाबारी में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों की मौत होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि यहां सैकड़ों आम नागरिक शरण लिए हुए थे जिसमें 80 फीसदी बच्चे और महिलाएं थीं।
यूक्रेनी सेना ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उसने 7000 रूसी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है। जबकि 14000 रूसी सैनिक घायल हो गए हैं।