पिछले कुछ दिनों से चल रही जंग के बाद आखिरकार रूस ने यूक्रेन के साथ हमला शुरु कर दिया है। इस दौरान रूस ने एक साथ यूक्रेन के 11 शहरों में जंग की शुरुआत की है। राजधानी कीव सहित यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में मौजूद शहरों में हमला बोला है। रूसी हमले के बाद यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू कर दिया गया है। यूक्रेन की तरफ से युद्ध को रोकने की अपील की गई है। वहीं राजधानी कीव के एयरपोर्ट को खाली कराया गया है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका सहित कई देशों द्वारा लगाई गई रोक की चिंता बिना किए यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई की घोषणा कर दी गई है। साथ ही पुतिन ने धमकी दी है कि इस मामले में कोई हस्तक्षेप ना करे नहीं जो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा।
एएफपी के अनुसार, यूक्रेन के काला सागर बंदरगाह ओडेसा पर विस्फोट हुआ है। गुरुवार सुबह से ही यूक्रेन के अलग-अलग हिस्से से ब्लास्ट की खबरें सामने आ रही हैं। ये आवाजें रूस की ओर से दागी गई मिसाइलों और रॉकेट की हैं। इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को खत्म नहीं किया जा सकता। इसलिए रूस विशेष सैन्य अभियान लॉन्च कर रहा है। इसका उद्देश्य यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है। पुतिन ने यूक्रेन की सेना को कहा है कि वह हथियार डालें और अपने घर जाएं।
रूस और यूक्रेन के दंगे को लेकर संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की मीटिंग भी हुई है। बैठक के दौरान अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने रूस के इस हमले की निंदा की है। साथ ही भारत और चीन ने रूस व यूक्रेन, दोनों पक्षों को सख्ती बरतने की अपील की है। इस बीच भारत ने भी कहा कि है दोनों देशों को बातचीत करके हमले को खत्म करें।