Tennis star sania mirza: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Tennis star sania mirza) ने प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास की घोषणा (announces retirement) कर दी है। सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया (social media) पर भावुक पोस्ट किया। टेनिस स्टार ने इंस्टाग्राम पोस्ट कर बताया कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन (australia open) के बाद अपने बेटे के साथ वक्त बिताना चाहेंगी।
सानिया मिर्जा ने आगे कहा कि 30 साल पहले हैदराबाद की छह साल की लड़की कोर्ट पर पहली बार गई थी। मैं अपनी मां के साथ गई थी, और कोच ने बताया था कि टेनिस कैसे खेलते हैं। सानिया मिर्जा आगे लिखती हैं कि मुझे लगा था कि टेनिस सीखने के लिए मैं बहुत छोटी हूं। मेरे सपनों की लड़ाई 6 साल की उम्र में शुरू हुई।
सानिया मिर्जा डबल में 3 बार चैंपियन रह चुकी हैं। इस भारतीय दिग्गज ने विमेंस डबल में 2016 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का टाइटल अपने नाम किया था। इसके अलावा विमेंस डबल में सानिया मिर्जा ने 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था. हालांकि, सानिया मिर्जा अपने टेनिस करियर में ग्रैंडस्लैम के सिंगल में कभी कोई खिताब नहीं जीत सकी। लेकिन सिंगल के अलावा डबल और मिक्स डबल में वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन खिताब जीत चुकी हैं।
सानिया मिर्जा ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का मिक्स्ड डबल जीता। इसके बाद साल 2012 में फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल अपने नाम किया। जबकि साल 2014 में यूएस ओपन का टाइटल जीतने में कामयाब रही। पिछले दिनों सानिया मिर्जा ने साफ कर दिया था कि ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम होगा। साथ ही भारतीय दिग्गज ने बताया था कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद वह दुबई में होने वाली टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी, ये उनका टेनिस का आखिरी टूर्नामेंट होगा। दुबई में होने वाली टेनिस चैंपियनशिप के बाद सानिया मिर्जा टेनिस को अलविदा कह देंगी।