जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले के मुंझ मार्ग में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। एनकांउटर के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकवादियों के पास से एक एके 47 रायफल और दो पिस्टल बरामद हुईं हैं।
सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं। एडीजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए तीन स्थानीय आतंकवादियों में से दो की पहचान हो गई है। जबकि तीसरे की पहचना की प्रक्रिया जारी है। इनमें से एक शोपियां का लतीफ लोन है, जो एक कश्मीरी पंडित पुराण कृष्ण भट की हत्या में शामिल था और दूसरा अनंतनागिन का उमर नजीर है, नेपाल के तिल बहादुर थापा की हत्या में शामिल था।
बताया जाता है कि सुरक्षाबलों की टीम को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियन शुरू किया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवान मोर्चे पर हैं।