मोहम्मद शान, शाहजहांपुर
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट क्षेत्र में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए थे। इनमें से एक जवान सारज सिंह उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले थे। शहीद सारज सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार की शाम बरेली से शाहजहांपुर लाया गया। इस दौरान सेना के जवानों के साथ डीएम और अन्य अफसर भी उपस्थित रहे। डीएम इंद्रविक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बरेली से आज शाम को शहीद का शव शाहजहांपुर आ गया है। शहीद सारज सिंह के परिवार वाले भी पहुंच गए। शहीद के पार्थिक शरीर को रात भर के लिए मर्चरी में रखा गया है। गुरुवार को शहीद के पार्थिक शरीर को उनके पैतृक गांव बरीबरा ले जाया जाएगा। जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
शाहजहांपुर के ऑडनेंस क्लॉथिंग हॉस्पिटल में रथ सज्जा के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचेंगें। उसके बाद गांव में दोपहर के समय अंतिम संस्कार किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक एस आनंद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम सेवक द्विवेदी, ज्वांइट मजिस्ट्रेट विशाल कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।