बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एक्टिंग के साथ ही रियल लाइफ में भी बादशाह हैं। उनकी दरियादिली के चर्चे अक्सर सामने आते रहते हैं। शाहरुख खान की एनजीओ मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार की मदद के लिए आगे आया है। बीते 31 दिसंबर की अंजलि कार की चपेट में आकर, उसमें फंस गई थी। नशे में धुत कार सवार युवक अंजलि को लगभग 10 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गए थे। इस दर्दनाक हादसे में अंजलि की मौत हो गई थी। ऐसे में शाहरुख खान के एनजीओ ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। दरअसल अंजलि की नौकरी से उसका परिवार चलता था।
जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान के मीर फाउंडेशन ने अंजलि सिंह के परिवार को एक बड़ी राशि डोनेट की है। परिवार को कितनी रकम दी गई है इसका खुलासा नहीं किया गया है। अंजलि अपने घर में अकेले कमाने वाली लड़की थी, जिससे उनके परिवार का खर्चा चलता था। मीर फाउंडेशन ने ये कदम खासकर अंजलि सिंह की मां जिन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याए हैं, और उनके भाई-बहन के लिए उठाया गया है।
शाहरुख खान ने अपने दिवंगत पिता मीर ताज मोहम्मद के नाम पर एनजीओ मीर फाउंडेशन की स्थापना की थी। जिसका उद्देश्य ग्राउंड लेवल पर बदलाव लाना और ये फाउंडेशन महिलाओं का सशक्त करने के लिए काम करता है। फाउंडेशन की तरफ से अंजलि के परिवार को ये डोनेशन इसी मकसद से दिया गया है।