Aftab Poonawala: दिल्ली के चर्चित श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) की चार्जशीट (charge sheet) तैयार है। दिल्ली पुलिस 3000 पन्नों (3000 pages) की चार्जशीट के साथ 100 गवाहों (100 witnesses) के बयान, फोरेंसिक रिपोर्ट और इलेक्ट्रनिक साक्ष्यों (electronic evidence) के साथ कोर्ट में दाखिल (filed in court) करने वाली है। पुलिस चार्जशीट को लीगल एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस (dehli police) जनवरी के आखिरी सप्ताह में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर सकती है।
आरोपी आफताब पूनावाला ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया था। शव के टुकड़ों को उसने कई दिनों तक शहर भर में फेंकने से पहले दक्षिणी दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा था।
छतरपुर के जंगलों से बरामद हड्डियां और मृतका की डीएनए रिपोर्ट जिसमें पुष्टि हुई की हड्डियां श्रद्धा की ही थीं, ये सब चार्जशीट का हिस्सा हैं। इसके अलावा आफताब पूनावाला का कबूलनामा और नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी शामिल है।
आरोपी आफताब पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था, जिसे 17 नवंबर को पांच दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया था। फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद है।