Aftab Poonawala: दिल्ली के चर्चित श्रद्धा मर्डर केस की चार्जशीट मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में दाखिल कर दी है। पुलिस ने 150 गवाहों (150 witnesses) के बयान और 6,629 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग (video conferencing) के जरिए साकेत कोर्ट (saket cort) में पेश किया गया था। आफताब ने कोर्ट से पूछा कि क्या चार्जशीट की कॉपी मिल सकती है। कोर्ट ने इस पर अगली तारीख को संज्ञान लेने को कहा है। इसके साथ आफताब ने कोर्ट से कहा कि दूसरे वकील को रखना चाहता हूं। जो वकील केस लड़ रहे हैं, उन्हे मामले की चार्जशीट नहीं दी जाए।
चार्जशीट को 150 से ज्यादा गवाहों के अलावा फोरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों को आधार पर बनाया गया है। छतरपुर के जंगलों से बरामद हड्डियां की डीएनए रिपोर्ट को चार्टशीट में शामिल किया गया है। इसके अलावा अफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट की रिपोर्ट भी इसमें है, पॉलीग्राफ जांच की रिपोर्ट भी चार्जशाट में शामिल है। हालांकि कोर्ट में नार्को-एनालिसिस और पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट सबूत के तौर पर स्वीकार्य नहीं है।
दिल्ली स्थित अस्पताल एम्स में श्रद्धा की हड्डियों के एनालिसिस से पता चला कि उसके शरीर को आरी से काटा गया था। दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा की 23 हड्डियों का पोस्टमार्टम एनालिसिस करवाया था।