बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

Shraddha Murder Case: आफताब पूनावाला परिवार के किसी सदस्य से नहीं मिलना चाहता… साथी कैदियों से भी नहीं करता बात… किताबें पढ़कर बिताता है समय

देश के सबसे चर्चित श्रद्धा मर्डर केस में एक और चौकाने वाला खुलासा हुआ है। श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े करने वाला आफताब पूनेवाला दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। सूत्रों के मुताबिक आफताब पूनेवाला अपने परिवार के किसी भी सदस्य से जेल में मिलना नहीं चाहता है। आफताब परिवार के सदस्यों से फोन पर भी बात नहीं करना चाहता है। इसके साथ ही वो अपने बैरक में बंद किसी भी साथी से बात नहीं करता है। उसके इस स्वभाव को देखकर जेल प्रशासन भी हैरान है। आफताब ने जेल परिवार के सदस्यों से मिलने से इन्कार कर दिया है। इसके साथ ही उसके परिवार का कोई भी सदस्य उससे जेल में मिलने के लिए नहीं आया है।

दिल्ली के महरौल में आफताब ने अपनी लिव इन रिलेसलनशिप में रहने वाली श्रद्धा वॉल्कर की गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद श्रद्धा के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए थे। आफताब पूनावाला रोजान रात में शव का एक टुकड़ा आसपास के जंगल में फेंक देता था। आफताब बीते 26 नंबर से तिहाड़ जेल में बंद है। आफताब ने अभी तक जेल प्रशासन को परिवार या दोस्तों के नाम जमा नहीं किए हैं, जो जेल में उससे मिल सकते थे। जेल मैनुअल के मुताबिक हर कैदी को जेल के इंटरव्यू रूम में हफ्ते में दो बार अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों से मिलने की इजाजत होती है।

आफताब के सेल में दो कैदी
लिव इन पार्टनर श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड में आफताब पूनावाला मुख्य आरोपी है। जेल अधिकारियों ने कहा कि पूनावाला किसी से मतलब नहीं रखता है। आफताब ने अभी तक जेल अधीक्षक को किसी का नाम नहीं सौंपा है। आफताब को दो कैदियों के साथ एक सेल में रखा गया है। उसके साथी कैदी जिस पर चोरी का आरोप है। यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह खुद को नुकसान न पहुंचाए या किसी अन्य कैदी द्वारा उसपर हमला न किया जाए।

सिर्फ अपने वकील से करता है बात
आफताब अपने साथी कैदियों से भी बात नहीं करता है। वह अपने सेल में अधिकतर समय पढ़ने में बिताता है। जेल अधीक्षक ने आफताब को मुलाक़ात और फोन इस्तेमाल के नियमों के बारे में जानकारी दी थी। लेकिन उसने किसी से मिलने या बात करने से इनकार कर दिया था। जेल अधिकारी पूनावाला के व्यवहार से हैरान हैं। क्योंकि वह अपने परिवार से फोन पर भी बात नहीं करता है। अधिकारियों के मुताबिक वह केवल अपने वकील से बात करता है। पूनावाला ने जेल अधिकारियों से केवल उसे अंग्रेजी किताबें या उपन्यास मुहैया कराने का अनुरोध किया है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities