Shreyas Iyer out of the team: भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 18 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज (three ODI series) खेली जानी है। भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर को बैक इंजरी (back injury) हुई है। उनके स्थान पर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को मौका दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वे कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से खेली जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। अय्यर बैंक इंजरी का शिकार हुए हैं। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि वे बैंगलोर में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जाएंगे। अय्यर के बाहर होने के बाद रजत पाटीदार को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। रजत का घरेलू मैचों में प्रभावीशाली प्रदर्शन रहा है।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला रायपुर में 21 जनवरी को आयोजित होगा। सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
इस प्रकार है भारतीय टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की अपडेटेड वनडे टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल। कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।