बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

Shreyaar back injury: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज से बाहर हुए श्रेयस अय्यर… रजत पाटीदार को मिला… बैक इंजरी का हुए शिकार

Shreyas Iyer out of the team: भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 18 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज (three ODI series) खेली जानी है। भारतीय टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों सीरीज से बाहर हो गए हैं। श्रेयस अय्यर को बैक इंजरी (back injury) हुई है। उनके स्थान पर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को मौका दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वे कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। लेकिन वे न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जनवरी से खेली जाने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। अय्यर बैंक इंजरी का शिकार हुए हैं। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि वे बैंगलोर में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जाएंगे। अय्यर के बाहर होने के बाद रजत पाटीदार को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। रजत का घरेलू मैचों में प्रभावीशाली प्रदर्शन रहा है।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी को सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला रायपुर में 21 जनवरी को आयोजित होगा। सीरीज का आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

इस प्रकार है भारतीय टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की अपडेटेड वनडे टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल। कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities