बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

Sid-Kiara Reception party: सिड-कियारा के रिसेप्शन में दिखा बॉलीवुड सितारों का जलवा… कियारा के भाई ने जीजू के साथ जमकर किया डांस

Reception party: बॉलीवुड स्टार (Bollywood stars) सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara advadi) की बीते 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए थे। स्टार कपल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood industry) के दोस्तों के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी (Reception party) का आयोजन किया था। जिसमें अजय देवगन, काजोल, नीतू कपूर, आलिया भट्ट, रणवीर कपूर, विद्या बालन, रणवीर सिंह, वरूण धवन समेत कई बड़े एक्टर शामिल हुए थे। सिड-कियारा के रिसेप्शन की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। रिसेप्शन पार्टी में स्टार कपल बेहद शानदार लुक में नजर आए।

सिद्धार्थ और कियारा की रिसेप्शन पार्टी में काला चश्मा गाने पर यहां मौजूद हर किसी ने जमकर डांस किया। सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कियारा आडवाणी के भाई मिशाल आडवाणी ने अपने डांस से महफिल में हर किसी का ध्यान खींच लिया। इस गाने पर वैसे तो तमाम लोग झूमते दिखे लेकिन सिद्धार्थ और मिशाल का डांस हर किसी को खूब भा रहा है।

ब्लैक एंड क्रीम ड्रेस में खूबसूरत दिखीं कियारा
रिसेप्शन पार्टी में कियारा आडवाणी ब्लैक एंड क्रीम फॉर्म-फिटिंग गाउन के साथ फिशटेल सिल्हूट में नजर आईं। उन्होंने स्टेटमेंट एमराल्ड और डायमंड नेकपीस के साथ एक्सेसरीज कैरी कर रखा था, वहीं सिद्धार्थ शाइनिंग ब्लैक टक्सीडो में बेहद हैंडसम लग रहे थे।

एक्स गर्लफ्रेंड साड़ी में आईं नजर
रिसेप्शन पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्स गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट सिल्वर साड़ी में नजर आईं। अजय देवगन और काजोल की खूबसूरत जोड़ी ने भी हर किसी का ध्यान खींचा. अनन्या पांडे, करीना कपूर का भी दिलकश लुक हर ओर इस पार्टी में छाया हआ था।

7 फरवरी को हुई थी शादी
सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे. उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी। इसके बाद कपल ने दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी दी. वहीं उन्होंने मुंबई के लिए उड़ान भरी, और कल रात, 12 फरवरी को यहां एक भव्य शादी का रिसेप्शन आयोजित किया।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities