siddharthnagar: केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने भीषण ठंड को देखते हुए जरूरतमंदो में कंबल वितरण किया। जिला चिकित्सालय में मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर के प्राचार्य डॉक्टर सलिल श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा एसोसिएशन ने गरीब मरीजों में कंबल वितरण किया। कंबल वितरण के इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष अफजाल अनवर खान ने बताया कि केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीबों में कंबल वितरण कर रही है। पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए जिला चिकित्सालय में सभी भर्ती मरीजों में कंबल वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि संस्था हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और आगे भी लेती रहेगी।
Related posts
- Comments
- Facebook comments