चंदन श्रीवास्तव, सिद्धार्थनगर
Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर ज़िले की मोहाना थाने पुलिस ने सफलता हासिल की। इस दौरान पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया। जिसमे एक चोर ज़िले के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र का निवासी है और दूसरा नेपाल देश के लुम्बनी ज़िले का निवासी है। इन चोरों के पास से दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है। जिनकी कीमत एक लाख पंद्रह हजार रूपये तक होगी। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी सदर सीओ प्रदीप कुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी और मौके पर कहा कि पकडे गए दोनों मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।