चंदन श्रीवास्तव, सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जिले में आयोजित 25 वे मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह का उद्घाटन बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने किया। 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक जिला मुख्यालय के स्टेडियम में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में बस्ती मंडल में आने वाले बस्ती, सिद्धार्थनगर और संत कबीर नगर जिले के प्राइमरी स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मंडली बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, वालीवाल, बैडमिंटन और खो-खो सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर प्रतियोगिता का उद्घाटन करने आए बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि इस तरह के आयोजन का मकसद बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाकर उनका चहुमुखी विकास करना है। सतीश द्विवेदी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में विजेता बच्चे मंडल से स्टेट और स्टेट से नेशनल स्तर पर चयनित होकर जाएंगे और देश के साथ अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन करेंगे।
वहीं चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टी द्वारा ब्राह्मण कार्ड खेलने को लेकर मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार धर्म, जाति की राजनीति नहीं करती। बल्कि सबका साथ सबका विकास की बात करती है। उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि ब्राह्मण समाज का प्रबुद्ध वर्ग है। वह राष्ट्रीय समस्याओं और मुद्दों मतदान करते हैं। उनकी अपेक्षाओं पर भाजपा की सरकार पूरी तरह खरी उतर रही है। जो भी प्रबुद्ध वर्ग है वह एक बार फिर भाजपा को ही वोट करेगा।