बड़ी ख़बरें
Yogi Adityanath के एक फैसले ने विपक्ष की उम्मीदों को किया ध्वस्त,अब मोदी की हैट्रिक कोई नही रोक सकता !देव भूमि पर फिर मंडराया तबाही का साया ! तुर्की से भी बड़ी आएगी उत्तराखंड में तबाही देवभूमि में मिलने लगी भूकंप की आहट ! देवभूमि में बज गई खतरे की घंटी आने वाली है महा तबाही ..अपनी सुनहरी आवाज से Bollywood को हैरान करने वाले Amarjeet Jaykar को मुंबई से आया बुलावा ,रानू मंडल की ही तरह है अमरजीत जयकर की कहानी ,सोशल मीडिया में रातो रात छा गया था मजदूरी करने वाला एक अमरजीत !जडेजा के “कलाई जादू” से पस्त हो गए मेहमान फिरकी के फेर में फंसे कंगारू नागिन डांस करने को मजबूर! भारत तीनों फॉर्मेट में बना नंबर वन!GlobalInvestorSummit:एमएसएमई कैबिनेट मंत्री राकेश सचान डकार कर बैठे 72 प्लाटों का आवंटनGeneralElection2024:BJP इंटरनल सर्वे ने उड़ाई सांसदों की नीद 100 से ज्यादा सांसदों का होगा पत्ता साफ!GeneralElection2024:अखिलेश ने किया भाजपा को आम चुनाव में पटकनी देने का प्लान तैयार , जातीय जनगणना की मांग से देंगे धारMayawatiOnYogi:बीजेपी ने उठाया हिंदू राष्ट्र का मुद्दा,बसपा को सताई दलितों के वोट कटने की चिंता !DelhiMcdFight:Bjp का दिल्ली में मेयर बनाने का सपना हो गया चकनाचूर !मेयर की महाभारत में अब लग गया विराम!ElectionCommissionDecision:शिव सेना पर कब्जे की लड़ाई में जीते मुख्यमंत्री शिंदे उद्धव को मशाल जलाने की मजबूरी पार्टी पर कब्जे की लड़ाई में EC का फैसला शिंदे के पक्ष में

बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी इस अभिनेत्री ने रच दिया इतिहास, यूपीएससी परीक्षा पास कर बनीं तेज-तर्राक आईपीएस अफसर, महिला सिंघम के नाम से थर-थर कांपते क्रिमिनल

नई दिल्ली। आज के दौर में यूपीएएसी की परीक्षा पास करना साधारन काम नहीं है। हरवर्ष लाखों स्टूडेंट्स एग्जाम देते हैं और चुनिंदा लोग ही परीक्षा पास कर अफसर बन देश व प्रदेश की जनता की सेवा करते हैं। हम आपको एक ऐसी ही जांबाज आईपीएफ अफसर से रूबरू कराने जा रहे हैं। जो आईपीएस की परीक्षा पास करने के बाद कई बॉलीबुड फिल्मों में काम किया। वह सिमाला प्रसाद हैं, जिनके नाम से अपराधी थर-थर कापंते हैं। पिता आईएएस अफसर थे और उन्हीं की प्रेरणा से सिमाला को बचपन का प्यार खाकी और मूवी मिल सकीं।

2010 में हुआ था आईपीएस में चयन
सिमाला प्रसाद के अंदर खाकी का जुनून बपचन से अंदर पल रहा था। डीएसपी की जॉब लगने के बाद भी वह सिविल सर्विस की तैयारी करती रहीं। करीब सात से आठ घंटे की तैयारी के बल पर सिमाला का चयन 2010 में आईपीएस अफसर के तौर पर हो गया। सिमाला प्रसाद ने पुलिस की नौकरी के साथ बॉलीबुड फिल्मों में भी काम किया। जिसे दर्शकों ने सराहा भी।

1980 में भोपाल में हुआ था सिमाला प्रसाद क जन्म
आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद का जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 8 अक्टूबर 1980 को हुआ थां सिमाला प्रसाद के पिता डॉक्टर भागीरथ एक आईएएस अफसर थे। जबकि उनकी मां मेहरून्निसा परवेज जानी-मानीं साहित्यकार हैं। सिमाला की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ कोएड स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस से बीकॉम और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर पूरी की। परीक्षा में टॉप करने पर उन्हें गोल्ड मेडल से नवाजा गया।

एमपी पीएससी परीक्षा क्वालीफाई की
इसके बाद सिमाला ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की एमपी पीएससी परीक्षा क्वालीफाई की। पीएससी की परीक्षा पास करने के बाद सिमाला प्रसाद की पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर हुई थी। इस नौकरी के दौरान उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और पहले प्रयास में ही सफलता हासिल कर ली। सिमाला ने आईपीएस बनने के लिए किसी कोचिंग संस्थान का सहारा नहीं लिया, लेकिन सेल्फ स्टडी के जरिए यूपीएससी क्लीयर करने में सफल रही। सिमाला का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं, लेकिन उनके घर के माहौल ने उनमें आईपीएस बनने की इच्छा जगा दी।

बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक
सिमाला प्रसाद को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में हमेशा डांस और एक्टिंग कार्यक्रमों में भाग लिया। सिमाला ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में कई नाटकों में भी काम किया। उनके अंदर एक कलाकार भी पनप रहा था। दिल्ली स्थित एक कार्यक्रम के दौरान सिमाला की मुलाकात निर्देशक जैघम इमाम से हुई। सिमाला प्रसाद की सादगी और सुंदरता को देखकर जैघम इमाम ने उनसे मिलने का समय मांगा। उस मुलाकात के दौरान इमाम ने सिमाला को अपनी फिल्म ’अलिफ’ की स्क्रिप्ट सुनाई और उन्हें फिल्म में एक भूमिका की पेशकश की।

दो फिल्मों में किया काम
सिमाला प्रसाद ने जैघम इमाम की फिल्म में काम करने को तैयार हो गई। ’अलिफ’ सिमाला की पहली फिल्म थी और यह फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी। इसके बाद सिमाला ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म ’नक्कश’ में भी काम किया था। सिमाला कहती हैं कि, पुलिस की नौकरी में ज्यादा समय नहीं मिल पाता। जिसके कारण मैंने कम फिल्मों में ही काम किया। अगर आगे कोई अच्छी फिल्म लेकर मेरे पास आता है तो उसमें जरूर काम करने के बारे में सोचूंगी। पुलिस की नौकरी के दौरान सिमाला ने कई वारदातों का खुलासा किया। कई इनामी अपराधियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया।

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities