हिसार । टिक टाक स्टार व बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत को लेकर खाप ने धर्मशाला में महापंचायत की। जिसमें 170 में से 35 खापों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर खाप पंचायत ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की। साथ ही सरकार को अल्टीमेटम दिया कि, अगर इस पर जल्द से जल्द फैसला नहीं लिया गया तो सभी खाप मिलकर जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। महापंचायत ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि, सोनाली की बेटी व उसके परिवारवालों को सुरक्षा प्रदान की जाए।
क्या है पूरा मामला
हरियाणा की रहने वाली सोनाली फोगाट की पिछले दिनों गोवा स्थित एक होटल में मौत हो गई थी। सोनाली की मौत को पहले हार्टअटैक के जरिए बताया गया था। लेकिन पुलिस की जांच में सामने आया था कि, टिक टाक स्टार की हत्या उनके पीए ने अपने अन्य साथियों के साथ की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सोनाली फोगाट बीजेपी की सदस्य थीं और वह विधानसभा का चुनाव में भी लड़ चुकी थीं। वह सोशल मीडिया में अपने वीडियो बनाकर डाला करती थीं, जिन्हें यूजर्स बहुत पसंद किया करते थे। अचानक सोनाली की मौत के बाद प्रशंसकों के अलावा उनके परिवारवालों ने हत्या बताया था।
35 खापों ने की महापंचायत
सोनाली फोगाट की मौत को लेकर धर्मशाला में 35 खाप प्रतिनिधियों के नेतृत्व में महामंचायत हुई। इस मौके पर महापंचायत ने सरकार से कहा कि, वह सोनाली हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराए। सोनाली की हत्या के पीछे कई सपेदपोश हैं। अगर सरकार सीबीआई जांच का आदेश नहीं देती तो खाप जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेंगी। महापंचायत में कहा गया कि सोनाली मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपना पिता समान मानती थी। मगर आज वह पिता कहां है, जो अपना फर्ज नहीं निभा रहे। अब खाप न्याय की लड़ाई लड़ेगी।
खाप नेता ने भजन लाल और कुलदीप बिश्नोई पर लगाए आरोप
खाप के नेता दलजीत पंघाल ने भजन लाल और कुलदीप बिश्नोई पर इस हत्याकांड में शामिल होने के आरोप लगाए। पंघाल ने भजन लाल परिवार के पहले हुए हत्याकांडों से उनका संबंध बताया। दलजीत पंघाल ने कहा कि महासभा कहीं पर भी इनके कार्यक्रम नहीं होने देंगे। परंतु दलजीत पंघाल के इन आरोपों का खाप में विरोध हुआ। बीजेपी नेता पवन खारिया ने कहा कि किसी भी आरोप लगाने का औचित्य नहीं है। कुलदीप बिश्नोई और उसके परिवार का इस हत्या से कोई लेना देना नहीं है। वह खुद सोनाली जी का समर्थक है। सीएम यदि इसकी सीबीआई जांच के आदेश दे देते तो आज इस महापंचायत की जरूरत नहीं होती।
कुलदीप को गांव में नहीं घुसने देने का किया ऐलान
इस दौरान कुछ खाप नेताओं ने कहा उपचुनाव के दौरान कुलदीप जहां पर वोट मांगने जाएगा, उस गांव में एक या दो दिन पहले जाकर पंचायत से मिलेंगे और खाप के लोगों से मिलेंगे। उनसे मांग करेंगे कि गांव में घुसने नहीं दिया जाए। न वोट दिए जाएं। कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली के अंतिम संस्कार के दौरान भी वोट मांगे थे जो बिल्कुल गलत था। महापंचायत में सोनाली फोगाट जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। खाक के प्रतिनिधियों ने कहा कि सोनाली फोगाट कुछ लोगों को खटक रहीं थीं। ऐसे में हो सकता है कि, इन्हीं में से किसी ने उनकी हत्या करवाई हो।
सोनाली की बेटी भी महापंचायत में शामिल हुई
सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने भी मंच पर खड़े होकर सोनाली फोगाट मामले में सीबीआई जांच करने की मांग रखी। सोनाली की बहन रुकेश ने भी कहा कि सीबीआई जांच के बाद ही दूध का दूध पानी का पानी होगा। इस दौरान सोनाली के अन्य स्वजन भी मौजूद रहे और सीबीआई जांच करवाने पर जोर दिया। वहीं सर्व जातीय सर्व खाप महापंचायत में 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। यही कमेटी मामले का नेतृत्व करेगी और एसपी से भी मुलाकात करेगी। खाप नेताओं ने कहा कि इस मामले में पुलिस का रुख देखा जाएगा कि आखिर वो क्या चाहते हैं। सहयोग नहीं मिलने पर फिर से पंचायत की जाएगी।