कानपुर: कानपुर से सपा विधायक इरफान सोलंकी भले ही जेल में हैं। लेकिन समाजवादी पार्टी में उनका कद बढ़ गया है। जेले में होने बाद भी वो अपने विधानसभा क्षेत्र के 19 वार्डों के प्रत्याशियों के नाम फाइनल करेंगे। समाजवादी पार्टी के पर्यवेक्षक दल की टीम जेल जाकर उनसे मुलाकात करेगी। इरफान सोलंकी अपने सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के 19 वार्डों के दावेदारों की फाइनल लिस्ट पर अंतिम मुहर लगाएंगे। फिलहाल सपा विधायक इरफान सोलंकी आगजनी और फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा करने के मामले में जेल में बंद हैं। इरफान हाईकमान को जो भी नाम सुझाएंगे। उनकी टिकट फाइनल हो जाएगी।
सपा विधायक इरफान सोलंकी गंभीर मामलों में फंसे होने की वजह से जेल में बंद हैं। विधायक के समर्थक और पार्षद पद की दावेदारी करने वाले समझ नहीं पा रहे हैं कि आगे का भविष्य क्या होगा। लेकिन इसके बाद भी उनमें उत्साह देखने को मिल रहा है। इरफान सोलंकी के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में पार्षद प्रत्याशी की दावेदारी करने वाले पूरे दमखम के साथ अपने-अपने वार्डों में प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इतना ही नहीं वो अपने विधायक को बेकसूर भी बता रहे हैं।
साढ़े पांच सौ से ज्यादा मिले आवेदन
पर्यवेक्षक दल के सदस्य और बबेरू से विधायक विशंभर सिंह यादव के मुताबिक दल के सदस्य इरफान से जेल में मुलाकात करेंगे। एक-एक वार्ड के संबंध में उनसे बात की जाएगी। इसके बाद सीसामऊ विधानसभा के 19 वार्डों के प्रत्याशियों की सूची तैयार की जाएगी। समाजवादी पार्टी का तीन सदस्यी पर्यवेक्षक दल दो बार सपा कार्यालय में दावेदारों के साथ बैठक कर चुका है। पर्यवेक्षक दल को साढ़े पांच सौ से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं। लेकिन विधायकों की तरफ से सूची अभी तक नहीं पहुंची है।
आचार लगने के बाद जारी होगी लिस्ट
सपा हाईकमान ने सांसद, पूर्व सांसद, विधायकों और पदाधिकारियों से भी दावेदारों की सूची मांगी थी। इन सूचियों को मंगाकर हाईकमान को भेजा जाना था। लेकिन विधायकों की तरफ से अभी तक सूची मुहैया नहीं कराई गई है। सभी दावेदारों की सूचियों को इकट्ठाकर हाईकमान को भेजा जाना है। इसके बाद हाईकमान प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट जारी करेगा।
महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान के मुताबिक विधायक इरफान सोलंकी से जेल में जाकर दावेदारों के संबंध में मशविरा करेंगे। इसके साथ ही जिन दावेदरों के नाम आ गए हैं। उनका पैनल बनाया जा रहा है, एक वार्ड में दो से तीन दावेदारों के नाम दिए गए हैं। हाईकमान के निर्णय पर ही टिकट फाइनल होगा।