स्पाइसजेट की ओर जारी बयान में कहा गया है कि 25 जुलाई को रखरखाव के तहत स्पाइसजेट के क्यू-400 विमान में इंजन ग्राउंड रन करते समय आग की चेतावनी देखी गई। इसके बाद विमान में लगे अग्निशमन यंत्र की सहायता से आग को बुझाया गया..
दिल्ली स्थित हवाई अड्डे पर मंगलवार को स्पाइसजेट के एक विमान में आग लग गई। बताया जा रहा है कि इंजन के मेंटेनेंस के दौरान हादसा हुआ है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
स्पाइसजेट की ओर जारी बयान में कहा गया है कि 25 जुलाई को रखरखाव के तहत स्पाइसजेट के क्यू-400 विमान में इंजन ग्राउंड रन करते समय आग की चेतावनी देखी गई। इसके बाद विमान में लगे अग्निशमन यंत्र की सहायता से आग को बुझाया गया।
एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। विमान और मेंटेनेंस कर्मी सुरक्षित हैं। वहीं पुलिस के मुताबिक, आग विमान के मरम्मताधीन एसी में लगी थी।